सीसीटीवी फुटेज में नजर आए तीन लुटेरे, अब एमपी के इस शहर में 13 लाख की लूट
सीसीटीवी फुटेज में नजर आए तीन लुटेरे, अब एमपी के इस शहर में 13 लाख की लूट
बुरहानपुर। ठंड से सड़कों और कालोनियों में जल्दी सन्नाटा पसर जाता है। इसका फायदा चोर और लुटेरे उठा रहे हैं। रविवार रात 10.30 से 11 बजे के बीच चार से ज्यादा बदमाशों ने शराब ठेकेदार रुपिंदर कीर के गुरु गोविंद सिंह कालोनी स्थित कार्यालय में डकैती की वारदात को अंजाम दिया। यहां मौजूद शराब दुकान के दो कर्मचारियों के सिर पर कट्टा अड़ा कर लुटेरे करीब 13 लाख रुपये नकद ले गए।
दोनों कर्मचारियों के हाथ, पैर बांधकर कमरे और किचन में डाल दिया था। जिसके चलते वारदात के बाद काफी देर तक वे न तो शोर मचा सके और न ही किसी को इसकी सूचना दे पाए। बाद में किसी तरह खुद को बंधन मुक्त किया और पुलिस व ठेकेदार को इसकी सूचना दी।
डकैती की सूचना मिलते ही पुलिस अफसरों की नींद उड़ गई। आनन-फानन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंतर सिंह कनेश, सीएसपी बृजेश श्रीवास्तव, लालबाग थाना प्रभारी अनिल यादव सहित अन्य थाना प्रभारी गुरु गोविंद सिंह कालोनी पहुंच गए। पुलिस ने यहां लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले तो उसमें रात 10.35 बजे तीन संदिग्ध बदमाश नजर आ रहे हैं।