राष्ट्रीय
सुप्रीम कोर्ट का फैसला ऐतिहासिक- PM मोदी
नई दिल्ली: तीन तलाक को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला ऐतिहासिक है इससे मुस्लिम महिलाओं को बराबरी का हक मिलेगा। यह मुस्लिम महिलाओं को समानता देता है और महिला सशक्तीकरण के लिए एक मजबूत कदम है।
गौरतलब है कि पीएम ने तीन तलाक के मुद्दे पर राजनीतिकरण न करने का आह्वान किया था। उन्होंने कहा था कि मुस्लिम समाज से लोग आगे आएं और महिलाओं के हक के लिए लड़ें। हर महिला को अपनी बात कहने का हक है। तीन तलाक के संदर्भ में उन्होंने था कि यह हमारे देश की मिट्टी की ताकत है कि (मुस्लिम) समुदाय के लोग ही इस परेशानी से हमारी माताओं और बहनों को बचाने के लिये आगे आयेंगे।