राष्ट्रीय

सोने की कीमत में फिर आया उछाल , जानिए ये है कीमत

नई दिल्‍ली। सोने और चांदी की कीमतों में बीते हफ्ते जोरदार तेजी देखने को मिली। सोना पिछले हफ्ते 400 रुपये मजबूत हुआ है। जबकि चांदी में गिरावट रही। हालांकि आज कारोबारी हफ्ते के पहले दिन MCX चांदी में जोरदार तेजी है।
MCX Gold : शुक्रवार को सोने का जून वायदा 170 रुपये की तेजी के साथ 47750 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। सोने में आज भी ये तेजी जारी है। सोना आज 180 रुपये की मजबूती के साथ 47915 के आस-पास कारोबार कर रहा है।

सोना उच्चतम स्तर से करीब 8300 रुपये सस्ता

पिछले साल कोरोना संकट की वजह से लोगों ने सोने में जमकर निवेश किया था, अगस्त 2020 में MCX पर 10 ग्राम सोने का भाव 56191 रुपये के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था। पिछले साल सोने ने 43 परसेंट का रिटर्न दिया था। अगर उच्चतम स्तर से तुलना करें तो सोना 25 परसेंट तक टूट चुका है, सोना MCX पर 47900 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर है, यानी अब भी 8300 रुपये सस्ता मिल रहा है।

MCX Silver : जहां तक चांदी की बात है तो चांदी का जुलाई वायदा शुक्रवार को करीब 180 रुपये टूटकर 71500 रुपये प्रति किलो पर बंद हुआ था। लेकिन आज चांदी जुलाई वायदा में जोरदार तेजी है। चांदी 780 रुपये प्रति किलो की मजबूती के साथ 72200 रुपये पर कारोबार कर रहा है।

चांदी अपने उच्चतम स्तर से 7780 रुपये सस्ती

चांदी का अबतक का उच्चतम स्तर 79,980 रुपये प्रति किलो है। इस हिसाब से चांदी भी अपने उच्चतम स्तर से 7780 रुपये सस्ती है। आज चांदी का जुलाई वायदा 72200 रुपये प्रति किलो पर है।

सर्राफा बाजार में सोना-चांदी

India Bullion and Jewellers Association यानी IBJA के मुताबिक सर्राफा बाजार में सोना और चांदी के दामों में जोरदार तेजी आई है। सोना आज सर्राफा बाजार में 47854 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला है जबकि शुक्रवार को ये 47484 रुपये पर था। यानी एक दिन में 370 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा हुआ है। इसी तरह चांदी भी सर्राफा बाजार में आज 71967 रुपये प्रति किलो पर है, जो कि शुक्रवार को 70835 रुपये थी। यानी करीब 1100 रुपये महंगी है।

Related Articles

Back to top button