HOMEMADHYAPRADESH

सोहागपुर में बंद कोयला खदान में गैस रिसाव के कारण 4 लोगों की मौत, कबाड़ चोरी करने घुसे थे

सोहागपुर में बंद कोयला खदान में गैस रिसाव के कारण 4 लोगों की मौत

MP के शहडोल जिले के धनपुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत SECL सोहागपुर क्षेत्र की बंद कोयला खदान में गैस रिसाव के कारण 4 लोगों की मौत हो गई है। मृतक बंद पड़ी खदान में कबाड़ निकालने के लिए घुसे थे। एसईसीएल की बंद पड़ी धनपुरी यूजी माईनस में कबाड़ निकालने दौरान इन लोगों की मौत हुई।

मृतकों में राज महतो, हजारी कोल, राहुल कोल, कपिल विश्वकर्मा शामिल है। यह घटना गुरुवार की देर रात की है। सुबह खबर लगते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। धनपुरी पुलिस का अमला मौके पर मौजूद है।

जिले के प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचने वाले हैं। धनपुरी थाना प्रभारी रतनांबर शुक्ला ने बताया कि घटना रात में हुई है। बंद कोयला खदान में 4 लोगों की मौत की बात सामने आई है। जांच की जा रही है कि घटना किस कारण से हुई है।

पूरी जांचके बाद ही स्पष्ट होगा कि मौत का कारण क्या है। मालूम हो कि एसईसीएल सुहागपुर क्षेत्र में बंद पड़ी कोयला खदानों से लगातार कोयला चोरी हो रहा है। इसके पहले भी इन बंद पड़ी कोयला खदानों में ऐसी घटनाएं हो चुकी है, लेकिन कालरी प्रबंधन की अनदेखी के कारण इस पर रोक नहीं लग पा रही है। कालरी प्रबंधन द्वारा बंद कोयला खदानों को पूरी तरह से मिट्टी डालकर बंद भी नहीं किया जाता है जिसके कारण यहां लोग कोयला कबाड़ चोरी करने के लिए अक्सर घुसते रहते हैं।

Related Articles

Back to top button