स्वास्थ्य आग्रह स्थल पर सीएम शिवराज ने ली अहम बैठक
समीक्षा बैठक के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का बयान
कोरोना को लेकर कई लोगों से फीड बैक लिए
अलग संगठनों से और प्रदेश के कई लोगों वीसी के जरिये चर्चा
समीक्षा की अलग अलग जिलों की और वहां से भी फीड बैक लिए गया है
जनता से जो फीड बैक मिला जिसमे कई दवाई बिस्तर की कमी और इलाज की कमी के फीड बैक मिले और ऐसे कई सुझाव मिले
अस्पतालों में बिस्तर बढ़ाने के निर्देश दिहे गए है
36 हजार तक बिस्तर बढ़ाने के दिये निर्देश
मैं इसीलिए बैठा क्योंकि सरकार और प्रशासन अकेले नही निपट सकते
लोगों का सहयोग जरूरी है
कड़े फैसले लागू करने का वक़्त है
कल कुछ फैसले ले सकते है
पड़ोसी राज्य के लिए भी सोचना जरूरी
कल सभी से चर्चा करके आगे के फैसले लेंगे सीएम
कल स्वास्थ्य आग्रह कार्यक्रम के खत्म होने से पहले बताएंगे फैसले
अधिकारियों से चर्चा के बाद और लोगों से लिये गए फीड बैक के आधार पर लिए जाएंगे फैसले
कड़े फैसले लेने की बात की है मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने
पौधा रोपण कल मिनटों हॉल में ही किया जाएगा.