HOMEMADHYAPRADESH

सड़क हादसे में आरक्षक की दर्दनाक मौत, समन तमिल कराने जा रहा था

सड़क हादसे में आरक्षक की दर्दनाक मौत, समन तमिल कराने जा रहा था

भोपाल। सड़क हादसे में एक पुलिस आरक्षक की दर्दनाक मौत हो गई। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की सुखी सेवनिया पुलिस थाने में पदस्थ आरक्षक ऋषिकेश गुर्जर के साथ यह हादसा हुआ। श्री गुर्जर एक समन को तामील कराने के लिए ग्राम चौपड़ाकला जा रहे थे। एक्सीडेंट किस वाहन से हुआ पता नहीं चल पाया है।

दूर तक घिसटने के निशान

आरक्षक ऋषिकेश गुर्जर (30) थाना सूखी सेवनिया में पदस्थ थे। बुधवार रात करीब पौने नौ बजे वह समन तामील कराने थाने से चौपड़ा कला गांव जाने के लिए निकले। वह सूखी सेवनिया बायपास और ग्राम चौपड़ा कला के बीच पहुंचे ही थे कि सामने से अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। वह हादसे में काफी दूर तक गाड़ी के साथ घिसटते गए। उनके सिर में गंभीर चोट आई थी। उन्हें अस्पताल भेजा गया। तब तक देर हो चुकी थी। बताया गया कि ऋषिकेश की ड्यूटी समन तामीली में थी।

सीसीटीवी कैमरे की तलाश

हादसे में ऋषिकेश की बाइक का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। घटना स्थल के पास सीसीटीवी कैमरे नहीं होने से पुलिस उक्त मार्ग में लगे अन्य कैमरों के फुटेज खंगाल रही है। हालांकि, अब तक टक्कर मारने वाले वाहन का फुटेज नहीं मिला है। ऋषिकेश का तीन साल का एक बेटा है

Related Articles

Back to top button