HOME

हरेमाधव परमार्थ सत्संग समिति के सेवकों ने मनाया दीपोत्सव पर्व

कटनी। शताब्दियों की प्रतीक्षा के पश्चात प्रभु श्रीरामचन्द्र जी के विग्रह रुप को जन्मभूमि अयोध्या में अलौकिक दिव्य मंदिर में विराजमान होने के पावन सुअवसर पर सतगुरु सांई ईश्वरशाह के प्रेरणा एवं आशीर्वाद से हरेमाधव परमार्थ सत्संग समिति माधवनगर कटनी सहित अनेक नगरों में हरेमाधव सतगुरु सेवकों ने आज दीपोत्सव पर्व मनाया गया।

हरेमाधव परमार्थ सत्संग समिति के सेवकों ने मनाया दीपोत्सव पर्व

आज हरेमाधव दरबार साहिब माधवनगर में भी दीपोत्सव पर्व एवं भजन कीर्तन का आयोजन किया गया जिसमें रामनाम की महिमा के भक्तिमय गीतों, रामत्व को अन्तर में जगाने भजनों पर आन्तरिक दीपोत्सव के दीप प्रज्ज्वलित करने की प्रेरणा दी गई।

हरेमाधव परमार्थ सत्संग समिति के सेवकों ने मनाया दीपोत्सव पर्व

सतगुरु जी फरमाते हैं, घट घट में रमने वाले न्यारे रामनाम का सिमरन-ध्यान स्वांस-स्वांस कर अपने अंतर में रामत्व को जगाएं । प्रभु श्री रामचन्द्र जी के आदर्शो पर चलकर हम भक्ति पथ पर सहनशीलता क्षमा धैर्यपूर्वक आगे बढ़ सफलता प्राप्त कर सकते हैं। प्रभु रामचन्द्र जी को श्रेष्ठ गुणों उच्च चरित्र के कारण ही मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम कहा जाता है। उन्होंने धैर्यवान सहनशील दयालु स्वभाव से कुशलतापूर्वक नेतृत्व प्रबंधन करते हुए सबको सम्मानित किया, वैराग्य , सेवा, भक्ति, त्याग,समत्वप्रेम भाव में अडिग रखते हुए नेक आदर्श स्थापित करने कारण वे पुज्यनीय है। हमें उच्च गुण धारण कर भक्तिवान बनना चाहिये।

इस पावन अवसर पर आयोजित दीपोत्सव पर्व दादा ताराचंद साहब, के साथ कटनी कलेक्टर अविप्रसाद, पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन, कटनी विकास प्राधिकरण अध्यक्ष पीताम्बर टोपनानी, सी.एस.पी.ख्याती मिश्रा, मनोज गुप्ता टी.आई.माधवनगर, आशीष शर्मा टी.आई. कोतवाली पुलिस एवं उनके अनेक सहयोगी प्रशासनिक अधिकारी, एवं भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक सोनी टंडन, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से किशोर बगड़िया, अमित कनकने, संजय त्रिपाठी, लालचन्द्र ठारवानी, अभिनंदन शर्मा, विक्रम बहरे, दीपक तिवारी, देवानंद सहित सभी ने मिलकर दीप प्रज्ज्वलित कर दीपोत्सव मनाया।

हरेमाधव रूहानी बाल संस्कार के सतगुरु सेवको ने श्रीराम लला के नव मंदिर का चित्र रंगोंलियां बना कर उकेरा। पुरा हरेमाधव दरबार दीपों की रोशनी से जगमगा उठा सभी सेवादारों ने दीप प्रज्ज्वलित करके घट चानण का संदेश पाया।

Related Articles

Back to top button