HOMEKATNI

होलसेल बैग कारोबारी के हमलावरों का सुराग देने वालों को मिलेगा 21 हजार ईनाम

होलसेल बैग कारोबारी के हमलावरों का सुराग देने वालों को मिलेगा 21 हजार ईनाम

कटनी/ विगत दिवस हीरा गंज स्थित होलसेल बैग कारोबारी संजय पोहानी जब अपना दुकान बंद कर समदड़िया कॉलोनी माधव नगर अपने घर जा रहा था रास्ते में अज्ञात हमलावरों ने धारदार हथियारो से व्यापारी के ऊपर जानलेवा हमला कर लहूलुहान कर दिया व्यापारी का इलाज कटनी के एक निजी अस्पताल में चल रहा है घटना के 5 दिन बाद भी माधव नगर पुलिस इस वारदात का कोई सुराग नहीं लगा सकी है जिससे कटनी के व्यापारियों में भय का वातावरण उत्पन्न हो गया है

गृहमंत्री को लिखा पत्र


राष्ट्रीय सामाजिक संस्था जिए सिंध सेवा संगम की युवा शाखा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोहर सुगानी ने मध्य प्रदेश के गृहमंत्री माननीय नरोत्तम मिश्रा जी को पत्र लिखकर मांग की है कि कटनी के होलसेल बैग कारोबारी के हमलावरों को तत्काल गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाए श्री सुगानी ने पत्र में लिखा है कि इस घटना के बाद परिवार भयभीत है घटना के 5 दिन के बाद भी हमलावरो तक पुलिस के नहीं पहुंचने से कटनी सहित आसपास के क्षेत्रों के व्यापारियों में भय का वातावरण है

 21000 देने की घोषणा

संस्था की कटनी इकाई केजिलाध्यक्ष रवि पृथ्यानी ने जिए सिंध सेवा संगम संस्था की ओर से घोषणा की है कि जो भी व्यक्ति होलसेल बैग कारोबारी के ऊपर हमला करने वालों की जानकारी पुलिस को देगा या कोई सुराग देगा उसे 21000 रुपए संस्था की ओर से पुरस्कार दिया जाएगा और नाम भी गुप्त रखा जाएगा

आरोपियों को जल्द पकड़े जाने की मांग


होलसेल कारोबारी संजय पोहानी के हमलावरों को जल्द से जल्द पकड़े जाने की मांग जिए सिंध सेवा संगम मध्य प्रदेश इकाई के प्रदेश अध्यक्ष संजय लालवानी, प्रदेश संरक्षक हरिराम जीवानी, मनोहर आहुजा, अशोक सुखरामानी, प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक पिंजानी , दीपक चुगवानी , राजेश रोहड़ा प्रदेश संगठन मंत्री सुधीर आहूजा प्रदेश सचिव संजय सेनानी बंटू रोहड़ा प्रदेश सह सचिव सुरेश बाशानी प्रदेश कोषाध्यक्ष घनश्याम मंघरानी खंडवा के जिला अध्यक्ष मनोहर शामनानी , सतना के जिला अध्यक्ष रंजीत सेनानी, प्रवक्ता दिलीप आहूजा, छिंदवाड़ा के जिला अध्यक्ष अमित चतुरानी, बालाघाट के जिला अध्यक्ष राकेश कुमार ने की है

Related Articles

Back to top button