HOMEKATNIMADHYAPRADESH

NKJ क्षेत्र की 07 चोरियों का पर्दाफाश, तीन आरोपियों से 475500 रूपये कीमती चोरी का माल बरामद, चोरी के आभूषण से लेते थे गोल्ड लोन

कटनी। NKJ थाना क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर हुई 07 चोरियों का पर्दाफाश हुआ है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 475500 रूपये कीमती चोरी का माल बरामद किया। मजेदार बात यह है कि चोर चोरी के माल को बेचते नहीं बल्कि गोल्ड लोन लेते थे। यह सचमुच में अपनी तरह पहली वारदात है। जानिए इन चोरों की पूरी कहानी…

पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन (भा.पु.से.) के निर्देशन में अति० पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया, नगर पुलिस अधीक्षक ख्याति मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी एन.के. जे. उप.निरी. नीरज दुबे को टीम गठित कर चोरी वारदात का जल्द से जल्द पता लगाने हेतु निर्देशित किया गया

थाना प्रभारी के आदेशानुसार चोरी की वारदात एवं माल मुल्जिम की तलाश पत्ता साजी हेतु थाने में एक टीम गठित की गई व मुखबिर लगाए गये। मुखबिरों से प्राप्त जानकारी से कुछ संदेहियों के नाम प्राप्त हुये थे जिनकी पता तलास की जा रही थी। इसी तारतम्य में आज गत 30-05-2024 दौरान वाहन चैकिंग के मुखबिर द्वारा सूचना मिली की चोरी के संदेही नितेश, राहुल बेन, विक्की बेन को दुर्गा चौक कटनी के आस पास देखा गया जो टीम द्वारा सूचना तस्दीक हेतु तत्काल प्रभावी चैकिंग लगाकर तीनो संदेहियों को दुर्गा चौक में रोका गया व संदेहीयो से चोरी के संबंध में पूछताछ हेतु दुर्गाचौक से पकड़कर थाना लाया गया।

जब इनसे चोरी के संबंध में पूछताछ की गई जो नितेश द्विवेदी द्वारा मोटर साईकिल चोरी करना व राहुल बैन व विक्की बैन के साथ मिलकर अन्य जगहो गृहभेदन कर सोने चांदी के जेवरात चोरी करना बताया। उक्त चोरों व्दारा चोरी किये गये जेवरात को सुनारो को न बेचकर गोल्ड लोन कम्पनी में गिरवी रखना बताया। जिससे कि वो कभी पकडे न जाये सख्ती से पूछताछ करने पर उनके व्दारा कुल सात चोरियां करना कबूल किया गया है।

गिरफ्तार आरोपी मे नितेश द्विवेदी पिता प्रमोद द्विवेदी उम्र 19 साल निवासी रोशननगर थाना एन. के.जे. कटनी राहुल बेन पिता सोमनाथ बेन उम्म्र 18 साल निवासी गायत्री नगर थाना कोतवाली कटनी विकाश उर्फ विक्की बेन पितासोमनाथ बेन उम्र 24 निवासी गायत्री नगर थाना कोतवाली कटनी शामिल हैं।

इन चोरों से सोने चांदी के जेबरात कीमती 2,75000 रुपये एक मोटर साईकल कीमती 70,000 रुपये एक एम्लीफायर, दो माईक कीमती 20500 रुपये लोहे की सरिया कीमती 1,10,000 रुपये 475500 रुपये बरामद किए गए।

इस कार्रवाई में एनकेजे थाना प्रभारी उनि नीरज दुबे, सउनि विनोद पाण्डेय, प्र. आर. प्रहलाद सैयाम, प्र.आर. शैले दामोहिया प्र.आर. आरिफ हुसैन, आर. अर्पित पटेल, आर. सुजीत रजक की अहम भूमिका रही।

Related Articles

Back to top button