Election News

16 वें राउंड में 6000 वोटों से पीछे हुईं ममता बैनर्जी

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनावों की मतगणना शुरू हो चुकी है। विजेताओं को भाजपा और टीएमसी के बीच कांटे की टक्कर चल रही है। बंगाल की 294 सीटों में से 292 विधानसभा सीटों पर चुनाव परिणाम आज ही घोषित कर दिए जाएंगे। आज आने वाले चुनाव परिणामों से सभी की निगाहें नंदीग्राम सीट पर टिकी हुई है। नंदीग्राम विधानसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी शुभेंद्र अधिकारी और टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी के बीच कांटे की चल रही है। मतगणना शुरू होने के बाद पत्रकारों रूज़ान में ममता बनर्जी पीछे चल रही है। भाजपा के शुभेंदु अधिकारी जुटाने बनाए हुए थे। नंदीग्राम में छठे राउंड की वोटिंग के बाद भी सुवेंदु अधिकारी 7200 वोटों से आगे चल रहे थे लेकिन ताजा जानकारी के मुताबिक अब सुवेंदु अधिकारी पीछे हो चुके हैं और ममता बनर्जी 16वें राउंड में 8000 वोटों से आगे हो गई है।

बाबुल सुप्रियो व स्वप्न दासगुप्ता पीछे

कोलकाता की टॉलीगंज सीट से केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो 13000 से ज्यादा वोटों के पीछे चल रहे हैं। इस सीट पर तृणमूल सरकार में मंत्री अरूप विश्वास के बाबुल सुप्रियो का मुकाबला था, वहीं तारकेश्वर सीट से भाजपा के स्वप्न दासगुप्ता 7000 वोट से पीछे चल रहे हैं। उन्होंने राज्यसभा सीट को छोड़कर भाजपा प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ा था। इसके अलावा लॉकेट चटर्जी भी पीछे हैं।

Related Articles

Back to top button