HOMEKATNIMADHYAPRADESH

2 Arrested with Gold: शक्तिपुंज एक्सप्रेस में 22 लाख के सोने के साथ दो संदिग्ध गिरफ्तार, बंगाल के हैं निवासी

कटनी से एक बड़ी खबर है। यहां रेल पुलिस RPF GRP ने दो लोगों को 22 लाख रुपए कीमती सोने के साथ पकड़ा है

कटनी से एक बड़ी खबर है। यहां रेल पुलिस RPF GRP ने दो लोगों को 22 लाख रुपए कीमती सोने के साथ पकड़ा है। प्रथम दृष्टया मामला सोने की तस्करी से जुड़ा प्रतीत हो रहा है। जीआरपी मामले की जांच कर रही है।

2 Arrested with Gold: शक्तिपुंज एक्सप्रेस में 22 लाख के सोने के साथ दो संदिग्ध गिरफ्तार, बंगाल के हैं निवासी

मिली जानकारी के अनुसार शक्ति पुंज एक्सप्रेस में आरपीएफ ट्रेन में रूटीन चेकिंग कर रही थी तभी उसे दो लोग संदिग्ध अवस्था मे दिखे जो RPF को देख कर इधर उधर हो रहे थे।

शक के आधार पर दोनों को एक बैग के साथ पकड़ा तथा बेग की तलाशी ली गई तो इसमें काफी मात्रा में सोना था। जिसकी रसीद इत्यदि की कोई जानकारी ये लोग नहीं दे सके। पूछताछ के बाद दोनों को जीआरपीएफ के हवाले कर दिया गया।

पकड़े गए सलीम अली मिदय पिता शराफत अली उम्र 54 वर्ष मुल्ला चौक मोददपाड़ा थाना चंडीतला जिला हुगली पश्चिम बंगाल तथा सईफुददीन मलिक पिता सुल्तान उम्र 56 वर्ष निवासी माधवपुर जंगीपार जिला हुगली पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं।

विस्तृत खबर

लाखों के जेवरात लेकर पश्चिम बंगाल जा रहे दो लोगों को जीआरपी ने कटनी साउथ स्टेशन में पकड़ा है। दोनों के पास से 22 लाख से अधिक के जेवरात मिले हैं। मौके पर आयकर विभाग व सीजीएसटी की टीम भी पहुंची। दोनों के पास से जेवरातों के ओरिजिनल बिल और जीएसटी बिल नहीं पाए गए हैं। जीआरपी थाना प्रभारी राकेश पटेल ने बताया कि कई राज्यो में हो रहे विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कटनी जंक्शन, कटनी मुड़वारा व कटनी साउथ स्टेशन से होकर गुजरने वाली ट्रेनों की चेकिंग की जा रही है। चेकिंग के दौरान शनिवार की दोपहर कटनी साउथ स्टेशन पर गाड़ी संख्या 11448 हावड़ा-जबलपुर शक्तिपुंज एक्सप्रेस के आगमन पर दोपहर 1 बजकर 20 मिनट पर दो व्यक्तियों के बैगों में कुछ वजनी सामान दिखा। रेसुब जबलपुर टीम के सहायक उपनिरीक्षक अमित यादव, प्रधान आरक्षक मोहम्मद शहजाद, कटनी पोस्ट के प्रधान आरक्षक पी एल करयाम व जीआरपी स्टॉफ  ने रोककर जांच करने पर उनके बैगों में सोने के जेवरात मिले। पकड़े गए दो लोगों में पश्चिम बंगाल हुबली जिले के चंडीतला थाना अंतर्गत मुल्ला चौक मोददपाड़ा सलीम अली मिदय पिता शराफत अली मिदय व जंगीपार थाना अंतर्गत माधवपुर निवासी 56 वर्षीय  सईफुद्दीन मलिक शामिल हैं। दोनों ट्रेन के कोच बी-4 की बर्थ क्रमांक 42 व 44 पर यात्रा कर उतरे थे। इनके पास से 552.96 ग्राम सोने के जेवर बरामद किए गए हैं। जिसमें 38 कंगन, 70 लाखपत्ती कंगन मिले हैं। इनकी कीमत 22 लाख 23 हजार 233 रुपये आंकी गई है। जीआरपी कटनी ने आयकर विभाग व जीएसटी को सूचित किया। जीआरपी थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच के बाद अपराध कायम किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button