HOMEज्ञानराष्ट्रीय

20 Trains Cancelled: 20 ट्रेनों को दो मार्च तक निरस्त किया, 14 के फेरे घटाए, देखें यहां लिस्ट

20 Trains Cancelled: 20 ट्रेनों को दो मार्च तक निरस्त किया, 14 के फेरे घटाए देखें यहां लिस्ट

20 trains cancelled रेलवे ने कोहरे में सुरक्षा के मद्देनजर अजमेर-सियालदह सहित 20 ट्रेनों को एक दिसंबर से दो मार्च तक निरस्त कर दिया है। इसके अलावा कामाख्या एक्सप्रेस सहित 14 ट्रेनों के फेरे घटा दिए हैं। आरक्षण करा चुके यात्री अपना रिफंड नियमानुसार ले सकते हैं। जिन यात्रियों ने ऑनलाइन टिकट कराया था, उनके खाते में पैसा आईआरसीटीसी भेज देगा। जिन यात्रियों ने काउंटर से टिकट कराया था, उन्हें काउंटर पर जाकर रिफंड लेना होगा।

ये ट्रेनें नहीं चलेंगी

05483-05484 महानंदा एक्सप्रेस एक दिसंबर से दो मार्च तक

02987-02988 अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस एक दिसंबर से एक मार्च तक

02595-02596 गोरखपुर एक्सप्रेस दो दिसंबर से एक मार्च तक

05039-05040 कासगंज एक्सप्रेस एक दिसंबर से 28 फरवरी तक

05083-05084 छपरा-फर्रुखाबाद एक्सप्रेस दो दिसंबर से दो मार्च तक

05067-5068 बांद्रा एक्सप्रेस एक दिसंबर से 28 फरवरी तक

05117-05118 छपरा-मथुरा एक्सप्रेस एक दिसंबर से 28 फरवरी तक

04005-04006 लिच्छवी एक्सप्रेस एक दिसंबर से दो मार्च तक

04217-04218 ऊंचाहार एक्सप्रेस एक दिसंबर से एक मार्च तक

04309-04310 उज्जैन एक्सप्रेस दो दिसंबर से 24 फरवरी तक

इन ट्रेनों के फेरे घटाए गए 

02549 आनंद विहार एक्सप्रेस एक दिसंबर से 27 फरवरी के बीच मूल स्टेशन से बुधवार, शुक्रवार और रविवार को नहीं चलेगी

02550 आनंद विहार एक्सप्रेस तीन दिसंबर से एक मार्च तक मंगलवार, शुक्रवार और रविवार को मूल स्टेशन से नहीं चलेगी

02367 भागलपुर एक्सप्रेस 30 नवंबर से 24 फरवरी तक मंगलवार और गुरुवार को अपने मूल स्टेशन से नहीं चलेगी।
02368 भागलपुर एक्सप्रेस एक दिसंबर से 25 फरवरी तक मूल स्टेशन से बुधवार, शुक्रवार को नहीं चलेगी।
04412 आनंद विहार एक्सप्रेस एक दिसंबर से 23 फरवरी तक बुधवार को अपने मूल स्टेशन से नहीं चला करेगी।
04411आनंद विहार एक्सप्रेस दो दिसंबर से 24 फरवरी तक हर गुरुवार अपने मूल स्टेशन से निरस्त रहेगी।
05025 मऊ एक्सप्रेस सात दिसंबर से 22 फरवरी के बीच हर मंगलवार अपने मूल स्टेशन से निरस्त रहेगी।
05026 मऊ एक्सप्रेस 10 दिसंबर से 25 फरवरी के बीच अपने मूल स्टेशन से शुक्रवार को नहीं चला करेगी।
05159 दुर्ग एक्सप्रेस एक दिसंबर से 27 फरवरी तक हर बुधवार, शुक्रवार और रविवार को मूल स्टेशन से नहीं चला करेगी।
05160 दुर्ग एक्सप्रेस दो दिसंबर से 28 फरवरी के बीच हर गुरुवार, शनिवार और सोमवार को मूल स्टेशन से नहीं चलेगी।
02571 आनंद विहार एक्सप्रेस एक दिसंबर से 27 फरवरी के बीच हर बुधवार, रविवार को मूल स्टेशन से नहीं चलेगी।
02572 आनंद विहार एक्सप्रेस दो दिसंबर से 28 फरवरी के बीच मूल स्टेशन से सोमवार और गुरुवार को नहीं चला करेगी।
02226 कैफियत एक्सप्रेस एक दिसंबर से 26 फरवरी के बीच अपने मूल स्टेशन से बुधवार, शनिवार नहीं चला करेगी।
02225 कैफियत एक्सप्रेस दो दिसंबर से 27 फरवरी के बीच अपने मूल स्टेशन से हर गुरुवार, रविवार को नहीं चलेगी।

Related Articles

Back to top button