HOME

200 Rs. के नए नोट के लिए यहां लगी है लंबी लाइन

200 Rs. के नए नोट के लिए यहां लगी है लंबी लाइननई दिल्ली। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने शुक्रवार को 200 रुपए का नया नोट जारी कर दिया। दिल्ली स्थित आरबीआई मुख्यालय पर लोगों की लंबी लाइन लगी है। ये लोग 200 रुपए के साथ ही 50 रुपए का नया नोट लेने आए हैं।
मालूम हो, नोटबंदी के बाद 500 और 2000 के नोट जारी किए गए थे। अब सरकार और रिजर्व बैंक द्वारा जारी किया जाने वाला यह तीसरा नया नोट है। इस 200 रुपए के नोट को भी 500 और 2000 के नोटों की तरह की नए डिजाइन और आकार में बनाया गया है।
इसे जारी करने को लेकर सरकार और रिजर्व बैंक का तर्क है कि इसकी मदद से खुल्ले पैसे की दिक्कत कम होगी।200 रुपए का यह नोट ऑरेंज शेड में है जिस पर गवर्नर उर्जीत पटेल के हस्ताक्षर है। नोट का आकार 66 mm X146 mm होगा। इसके पीछे की तरफ सांची स्तूप की छवि है। नोट का मुख्य रंग हल्का पीला है जिसमें और भी चीजें जैसे इसकी डिजाईन, पैटर्न और कलर स्कीम नजर आएंगे।
नए नोट की खास बातें
सामने
सामने की तरफ से देखने पर इसमें आर-पार नजर आने वाला 200 लिखा नजर आएगा।
नए 200 अंक की तस्वीर भी दिखाई देगी।
यह 200 देवनगरी में लिखा होगा।
नोट के बीच में महात्मा गांधी की तस्वीर होगी।
छोटे अक्षरों में RBI, भारत, 200 और India लिखा होगा।
नोट में लगे सुरक्षा धागे में इंडिया और भारत लिखा होगा। इस धागे का रंग हरे से नीले में बदलेगा।
नोट के राइट साइड में अशोक स्तंभ नजर आएगा।
महात्मा गांधी का वाटर मार्क भी दिया गया है।
पीछे
नोट के पीछे की तरफ नोट के छपने की तारीख
स्वच्छ भारत अभियान का लोगो।
लैंग्वेज पैनल।
सांची स्तूप की इमेज।
देवनगरी में 200 लिखा होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button