27 जुलाई को रीठी के बड़गांव आएंगे CM शिवराज, व्यवस्थाओं हेतु कलेक्टर अवि प्रसाद नें अधिकारियों को सौंपे दायित्व
कटनी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आगामी 27 जुलाई 2023 को जिला कटनी की तहसील रीठी के ग्राम बडगांव में भ्रमण कार्यक्रम प्रस्तावित है।
कलेक्टर अवि प्रसाद ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम की आवश्यक व्यवस्थाओं को दृष्टिगत रखते हुए जिला अधिकारियों को विभागीय व्यवस्थाओं हेतु आदेशित किया है। कलेक्टर श्री प्रसाद ने आदेश जारी कर आयुक्त नगर निगम कटनी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत रीठी को हैलीपेड स्थल, कार्यक्रम स्थल एवं पार्किंग स्थल के पास पेयजल व्यवस्था सहित आयुक्त नगर निगम को फायर ब्रिगेड उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है।
कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग भ/ग संभाग कटनी को माननीय मुख्यमंत्री जी के हेलीकाप्टर उतरने हेतु अक्षांश-देवांश की जानकारी प्रेषित करनें, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला चिकित्सालय कटनी को भ्रमण कार्यक्रम व्यवस्था हेतु 2 एम्बुलेंस मय चिकित्सीय दल एवं दवाईयों की व्यवस्था के साथ कार्यक्रम स्थल एवं हेलीपेड स्थल में उपलब्ध करानें हेतु निर्देशित किया है।
कलेक्टर श्री प्रसाद नें गृह विभाग द्वारा जारी निर्देशानुसार पुलिस विभाग को कारकेड हेतु चाही गई व्ही.आई.पी कार, स्टेण्ड बाय कार एवं रिंग राउण्ड हेतु पर्याप्त वाहन मय प्रशिक्षित वाहन चालक की व्यवस्था हेतु उपखण्ड मजिस्ट्रेट को आदेशित किया है।
मुख्यमंत्री के आगमन के दौरान हैलीपेड स्थल, कार्यक्रम स्थल एवं पार्किंग स्थल पर बेरिकेटिंग की व्यवस्था के लिए आवश्यकतानुसार बांस बल्ली उपलब्ध करानें हेतु वन मंडल अधिकारी तथा 27 जुलाई को कटनी जिले मे होने वाली सभी घोषित – अद्योषित विद्युत कटौती से मुक्त रखने हेतु मुख्य अभियंता जलपुर क्षेत्र मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी जबलपुर को पत्र प्रेषित किया गया है।