HOMEMADHYAPRADESH

30 नवंबर से शुरू होगा इंजीनियरिग कालेजों में प्रथम वर्ष के छात्रों का नया सत्र

30 नवंबर से शुरू होगा इंजीनियरिग कालेजों में प्रथम वर्ष के छात्रों का नया सत्र

College News देशभर के इंजीनियरिंग कालेजों व अन्य तकनीकी संस्थानों में प्रथम वर्ष में दाखिला लेने वाले छात्रों के लिए नया अकादमिक सत्र 30 नवंबर से शुरू होगा। अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआइसीटीई) ने घोषणा करते हुए यह भी बताया कि पहले से पाठ्यक्रम कर रहे छात्रों की कक्षाएं एक अक्टूबर से शुरू हो गई हैं। एआइसीटीई के सदस्य सचिव राजीव कुमार ने बताया, यह कार्यक्रम ऐसे संस्थानों पर लागू नहीं है, जिन्होंने दाखिले की प्रक्रिया पहले ही पूरी कर ली है व पिछले कार्यक्रम के अनुसार कक्षाएं भी शुरू कर दी हैं। हालांकि ऐसे संस्थान रिक्तियों के मद्देनजर यदि नए छात्रों को दाखिला देते हैं, तो ऐसे में दाखिला रद्द करने और फीस वापसी का नया कार्यक्रम लागू होगा। वहीं तकनीकी पाठ्यक्रमों के लिए पूर्ण भुगतान की वापसी के साथ सीटों को रद्द करने की अंतिम तिथि को 25 नवंबर तक बढ़ा दिया गया है।

Related Articles

Back to top button