Corona newsHOMEMADHYAPRADESH

33 children corona positive मध्यप्रदेश के इस जिले में 33 बच्चे निकले कोरोना पीड़ित,

33 children corona positive

33 children corona positive मध्यप्रदेश के विदिशा जिले में 33 बच्चे  कोरोना पीड़ित निकलने के बाद चिंता बढ़ गई है।

प्रदेश में भले ही कोरोना संक्रमितों की संख्या घटने लगी हो, लेकिन जिले में अब भी नए मरीजों की संख्या दो सौ के आसपास चल रही है। मंगलवार को जिले में कुल 197 नए मरीज मिले है, इनमें 33 बच्चें शामिल है। एक दिन में पहली बार इतनी संख्या में बच्चें कोरोना संक्रमित पाए गए है। स्थानीय मेडिकल कालेज से मंगलवार को 1347 सैम्पलों की रिपोर्ट प्राप्त हुई है, जिसमें विदिशा शहर के 76, ग्यारसपुर के 33, सिरोंज के 21, गंजबासौदा के 20, नटेरन के 31, लटेरी के 14 और कुरवाई के दो मरीज शामिल है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार इन मरीजों में 33 की उम्र तीन साल से लेकर 17 साल के बीच है। कोरोना की तीसरी लहर में बच्चें संक्रमित हो रहे है लेकिन एक साथ अब तक 33 बच्चें पॉजिटिव नहीं मिले थे। इन 33 बच्चों में विदिशा शहर के चार ही बच्चें है, शेष 29 बच्चें ग्रामीण क्षेत्रों के बताए गए है।

40 दिनों में 4794 कोरोना संक्रमित

जिले में 31 दिसम्बर से कोरोना के मरीजों के मिलने का सिलसिला शुरू हुआ था। तब से लेकर मंगलवार तक 40 दिनों में जिले में कोरोना के 4794 मरीज मिल चुके है। इनमें अब तक आठ लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि तीसरी लहर में न तो दूसरी लहर की तरह लोगों को आक्सीजन की जरूरत पड़ी और ना ही मरीजों को अस्पतालों में भर्ती कराने की नोबत आई। सीएमएचओ डॉ. अखंड प्रताप सिंह के मुताबिक जिले में अब तक 3921 मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो चुके है।मंगलवार को भी 249 मरीजों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया। उन्होंने बताया कि जिले में अब 870 सक्रिय मरीज है, इनमें 855 मरीज होम आइसोलेशन में रहकर उपचार करा रहे है।

Related Articles

Back to top button