38 वर्षीय महिला ने कांग्रेस विधायक उमंग सिंघार लगाए पर लगाये दुष्कर्म और मानसिक प्रताड़ना के आरोप, गृहमंत्री ने की पुष्टि
भोपाल। 38 वर्षीय महिला ने कांग्रेस विधायक उमंग सिंघार पर दुष्कर्म और मानसिक प्रताड़ना के आरोप लगाए उसका कहना है कि विधायक ने उसे साथ पिछले 1 साल से न केवल मानसिक रूप से प्रताड़ित किया है बल्कि उसके साथ अभद्र व्यवहार किया और दुष्कर्म भी किया है। महिला ने सिंघार पर अप्राकृतिक कृत्य करने का भी आरोप लगाया है।
कौन है यह महिला
जिस महिला ने विधायक सिंघार के खिलाफ मामला दर्ज कराया है उसने आवेदन में खुद को विधायक की पांचवी पत्नी बताया है। नौगांव पुलिस ने कांग्रेस विधायक उमंग सिंघार के खिलाफ आईपीसी की धारा 376, 377, 498 के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने की मामले के पुष्टि
मध्य प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने इस मामले की पुष्टि की है उन्होंने बताया है कि इस महिला द्वारा कांग्रेस के पूर्व मंत्री, पूर्व राष्ट्रीय महासचिव, गुजरात चुनाव प्रभारी और वर्तमान विधायक उमंग सिंघार के खिलाफ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का मामला और मानसिक प्रताड़ना का मामला नौगांव थाने में दर्ज कराया गया है। पुलिस ने 498A,323, 376 (2N), 377 , 294, 506 सहित अन्य धाराओं के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
https://twitter.com/drnarottammisra/status/1594550293555187712?t=cvVlWuW9wLK-MeBQUTSM0Q&s=19