45 दिन में ब्रिटेन की प्रधानमंत्री Liz Truss ने दिया इस्तीफा

ब्रिटेन की प्रधानमंत्री Liz Truss ने दिया इस्तीफा

UK News Liz Truss: लिज ट्रस ने यूनाइटेड किंगडम की प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। उनका कार्यकाल 45 दिन का रहा। लिज ने कहा कि वर्तमान स्थिति को देखते हुए मुझे लगता है कि मैं उन वादों को पूरा नहीं कर पाई। जिनके लिए मैं लड़ी थी। मैंने जानकारी दी है कि अब पीएम पद से इस्तीफा दे रही हूं। उन्होंने कहा, ‘जब वे प्रधानमंत्री बनी थीं। तब ब्रिटेन में आर्थिक स्थिरता नहीं थी। लोगों को चिंता थी कि कैसे बिल जमा किए जाएं।’ लिज ट्रस ने कहा कि हमने टैक्स को कम करने का सपना देखा था। मजबूत अर्थव्यवस्था की नींव रखने का प्रयास किया, लेकिन मैं डिलीवर नहीं कर पाई। इसलिए रिजाइन दे रही हूं।

पार्टी के सांसदों ने लगाया था आरोप

बता दें लिज ट्रस को उनकी पार्टी ने 24 अक्टूबर तक पद छोड़ने का अल्टीमेटम दिया था। कंजर्वेटिव पार्टी के सांसदों ने उन्हें पीएम पद के लिए अयोग्य करार देते हुए कहा था कि ट्रस ने डेढ़ महीने पहले जो वादे किए छे। वे उनसे मुकर चुकी हैं। इसलिए उन्हें हटना चाहिए। उनकी पार्टी के 100 सांसदों के समूह ने बीते सोमवार को एक बैठक की थी। साथ ही लिज ट्रस के खिलाफ अविश्वास पत्र ग्राहम ब्रेंडी को सौंपा था।

Exit mobile version