भोपाल। मप्र के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मंगलवार को ट्वीट कर जानकारी दी कि कोरोना की दूसरी लहर के संकट को देखते हुए सरकार ने प्रदेश की जेलों में बंदियों को 60 दिन की पैरोल देने का निर्णय लिया है। इस फैसले के मद्देनजर करीब 4500 बंदी पैरोल पर रिहा किए जाएंगे।
प्रदेश में कोरोना के प्रकोप को देखते हुए "मुख्यमंत्री कोविड-19 योद्धा कल्याण योजना" को दो माह के लिए बढ़ा दिया गया है। प्रदेश में #Corona आपदा के दौरान ड्यूटी करते हुए शहीद होने वाले पुलिसकर्मियों के परिजनों को 50 लाख रुपए की अनुग्रह राशि और अनुकंपा नियुक्ति दी जाएगी।@DGP_MP pic.twitter.com/RSVPK0n26t
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) April 27, 2021
मध्य प्रदेश में कोरोना आपदा के दौरान ड्यूटी करते हुए शहीद होने वाले पुलिसकर्मियों के परिजनों को सरकार 50 लाख रुपये की अनुग्रह राशि और अनुकंपा नियुक्ति देगी। इसके अलावा पुलिस के सेंट्रल वेलफेयर फंड से सरकारी सहायता के रूप में एक लाख रुपए की राशि भी उपलब्ध कराई जाएगी।