4th COVID Wave भारत में बीचे 24 घंटों में कोरोना के 1,761 नए केस, 127 मरीजों की मौत, Holi के बाद फिर चिंता
4th COVID Wave भारत में बीचे 24 घंटों में कोरोना के 1,761 नए केस, 127 मरीजों की मौत, Holi के बाद फिर चिंता
4th COVID Wave: बीते 2 साल की स्टडी कहती है कि होली के बाद कोविड केस बढ़े थे अप्रैल आते आते यह भयावह रूप ले लिया था। अब फिर से होली निकली और चिंता शुरू।
जी हां चीन समेत कई देशों में कोरोना की एक और लहर का खतरा बढ़ गया है। इस बीच, भारत में बीचे 24 घंटों में कोरोना के 1,761 नए केस सामने आए हैं। इस दौरान 127 मरीजों की मौत हुई है।
अभी देश में कोरोना के 26,240 एक्टिव केस हैं। इससे बीच, जाने-माने वायरोलाजिस्ट और वेल्लोर स्थित क्रिश्चियन मेडिकल कालेज (सीएमसी) के पूर्व प्रोफेसर डा. टी जैकब जान ने शनिवार को कहा कि कोरोना महामारी की चौथी लहर के आने की संभावना बहुत कम है, लेकिन सतर्क रहने की जरूरत है।
एएनआइ के साथ खास बातचीत में डा. जान ने कहा कि फिलहाल न तो वैज्ञानिक और न ही महामारी विज्ञान से जुड़े कोई कारण नजर आ रहे हैं, जिससे यह कहा जा सके कि कोरोना महामारी की चौथी लहर आएगी। परंतु, कोई भी यह भविष्यवाणी नहीं कर सकता है कि यह आएगी ही नहीं।