HOMEMADHYAPRADESH

5G in MP जियो यूजर्स 1 Gbps+ स्पीड के साथ अनलिमिटेड 5G डेटा का उपयोग कर सकते

5G in MP जियो यूजर्स 1 Gbps+ स्पीड के साथ अनलिमिटेड 5G डेटा का उपयोग कर सकते

5G in MP जियो यूजर्स के लिए बड़ी खबर है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के जियो ट्रू 5जी लॉन्च करने के बाद अब जियो ने इंदौर और भोपाल में जियो ट्रू 5जी शुरू करने का एलान किया है। जनवरी 2023 में आयोजित होने वाले प्रवासी भारतीय दिवस और ग्लोबल इन्वेस्टर समिट को ध्यान में रखते हुए जियो ट्रू 5जी लॉन्च की गई। आज से  MP की राजधानी भोपाल में भी जियो ट्रू 5जी सर्विस मिलेगी। बिना किसी अतिरिक्त दाम के जियो यूजर्स 1 Gbps+ स्पीड के साथ अनलिमिटेड 5G डेटा का उपयोग कर सकते हैं। जबलपुर और ग्वालियर में जियो ट्रू 5जी सेवा जनवरी 2023 में शुरू होगी।

रिलायंस जियो ने आज इंदौर और भोपाल में जियो ट्रू5जी सर्विस लॉन्च करने का एलान किया। इस लॉन्च के साथ जियो प्रदेश में इंदौर और भोपाल में 5जी सर्विस देने वाला पहला और इकलौता ऑपरेटर बन गया है।
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने श्री महाकाल महालोक, उज्जैन में भाषण के दौरान एलान किया था कि जियो इंदौर और भोपाल में 2022 के अंत तक 5जी सेवा लॉन्च कर देगा। जनवरी 2023 में हो रहे 17वें प्रवासी भारतीय दिवस और ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के लिए ये लॉन्च टेक्नोलॉजी सपोर्ट की प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है।

आज से इंदौर और भोपाल के जियो यूजर्स को ‘जियो वेलकम ऑफर ‘ के तहत आमंत्रित किया जाएगा। जियो वेलकम ऑफर के तहत यूजर्स बिना किसी अतिरिक्त लागत के 1 Gbps+ की स्पीड का अनुभव कर सकेंगे।

लॉन्च पर टिप्पणी करते हुए, जियो प्रवक्ता ने कहा कि “जनवरी 2023 में आयोजित हो रहे प्रवासी भारतीय दिवस और ग्लोबल इन्वेस्टर समिट से पहले इंदौर और भोपाल में 5जी लॉन्च करते हुए हमें गर्व है। इन दोनों शहरों में जियो ट्रू5जी एकलौती 5जी सेवा है और हमने प्रदेश में ट्रू5जी सेवा लॉन्च को लेकर माननीय मुख्यमंत्री के साथ की गई प्रतिबद्धता को निभाया है।

जनवरी 2023 तक जियो ट्रू 5जी सर्विस राज्य के दूसरे बड़े शहरों जबलपुर और ग्वालियर में लॉन्च हो जाएगी। इसके साथ ही मध्यप्रदेश के हर शहर और तालुका में जियो ट्रू5जी सेवा दिसंबर 2023 के अंत तक लॉन्च हो जाएगी मध्यप्रदेश के अग्रणी टेलीकॉम ऑपरेटर जियो ने सर्किल में ट्रू5जी सेवा देने के लिए 4420 करोड़ रुपए का निवेश किया है। ये निवेश पूरी इंडस्ट्री के स्पेक्ट्रम पर किए गए निवेश का 68 फीसदी है।

Related Articles

Back to top button