7th Central Pay Commission Pay Matrix : Covid mahamari के बीच सरकार ने कुछ केंद्रीय कर्मचारियों का मेडिकल क्लेम रीइम्बर्समेंट (Medical Claim Reimbursement) की Ceiling बढ़ाने का फैसला किया है। शिक्षा विभाग के आदेश के मुताबिक अब Navodaya vidyalaya samiti के कर्मचारियों को 5 गुना मेडिकल क्लेम मिलेगा। उन्हें अब 5000 रुपए के बजाय 25000 रुपए सालाना मिलेंगे।
7th Central Pay Commission Pay Matrix : आदेश के मुताबिक Principal को छोड़कर दूसरे कर्मचारी अगर सरकारी या CGHS से पंजीकृत अस्पताल में इलाज कराते हैं तो उनके treatment की ceiling 5000 रुपए से बढ़ाकर 25000 रुपए होगी। यह आदेश 14 मई से लागू हुआ है। इसके अलावा Vidyalaya स्तर का कर्मचारी अगर एएमए से ट्रीटमेंट कराता है तो उसकी ceiling 5000 रुपए से बढ़ाकर 15000 रुपए की गई है।
क्या है आदेश में
7th Central Pay Commission Pay Matrix : शिक्षा विभाग का कहना है कि प्राइवेट डॉक्टर को रखने का प्रस्ताव भारत सरकार के फैसले के अनुरूप है। हालांकि इससे पहले रीजनल ऑफिस सभी प्रधानाचार्य को व्यापक गाइडलाइंस भेजेगा और उसको भी इन नियमों को मानना होगा।
Fixed Medical Allowance
7th Central Pay Commission Pay Matrix : यह भत्ता उनके लिए है, जो CGHS (Central Government Health Srvices) क्षेत्र से बाहर रहते हैं। 19 दिसंबर 1997 के बाद से FMA में बहुत से बदलाव हुए हैं। इसे बीच-बीच में रिवाइज भी किया जाता है।
पेंशनरों को 1000 रुपए भत्ता
7th Central Pay Commission Pay Matrix : बता दें कि केंद्र सरकार ने इससे पहले पेंशनरों को 1000 रुपए मेडिकल भत्ता (Fixed Medical Allowance) देने की मंजूरी दी थी। इसमें वे लोग शामिल थे, जिन्होंने अपने रिटायरमेंट या उसके बाद इस भत्ते की मांग नहीं रखी थी। वह इस भत्ते के लिए अप्लाई कर सकते हैं। उन्हें अप्लाई करने की तारीख से यह भत्ता मिलना शुरू हो जाएगा।