7th Pay Commission। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कर्मचारियों को महंगाई भत्ता और महंगाई राहत देने की घोषणा कर दी है। वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए राज्य कर्मचारियों को 6,908 रुपए बोनस और 38 प्रतिशत महंगाई भत्ता एवं महंगाई राहत देने का ऐलान किया है। योगी सरकार ने वर्तमान दर 34 प्रतिशत को 1 जुलाई, 2022 से बढ़ाकर 38 प्रतिशत करने का फैसला किया है।
हर कर्मचारी को मिलेगा 6908 रुपए बोनस
उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से जानकारी दी गई है कि इस बार दिवाली से पहले हर कर्मचारी को 6,908 रुपए बोनस मिलेगा। साथ ही 4 प्रतिशत बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता और पेंशनरों को महंगाई राहत 3 माह के एरियर के साथ दिया जाएगा। राज्य सरकार के प्रवक्ता ने जानकारी दी है कि इससे उत्तर प्रदेश सरकार पर 1,022 करोड़ रुपए का अतिरिक्त भार पड़ेगा। मंहगाई भत्ता एवं मंहगाई राहत का 38 प्रतिशत की दर से भुगतान से उत्तर प्रदेश सरकार पर 296 करोड़ रुपए का मासिक व्ययभार आएगा।
बोनस का लाभ 15 लाख कर्मियों को