7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों को मिलेगा 11 फीसदी ज्यादा महंगाई भत्ता

7th Pay Commission: देश के 52 लाख केंद्रीय कर्मचारी और 60 लाख पेंशनर्स लंबे समय से महंगाई भत्ते का इंतजार कर रहे हैं। इन कर्मचारियों का इंतजार जल्द खत्म होने वाला है। केन्द्र सरकार इनके खातों में मोटी रकम डालने वाली है। सरकार संसद में कह चुकी है कि 1 जुलाई 2021 से महंगाई भत्ता फिर से शुरू कर दिया जाएगा। मौजूदा समय में यह महंगाई भत्ता 17 परसेंट की दर से मिलता है, इसमें 11 फीसदी की बढ़ोत्तरी हो सकती है। अगर ऐसा हुआ तो केंद्रीय कर्मचारियों को 28 फीसदी महंगाई भत्ता मिलेगा।

कोरोना महामारी के चलते केन्द्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स का DA और DR रोक दिया था। अब सरकार ने साफ कर दिया है कि 1 जुलाई 2021 इन्हें नई दरों पर वापस शुरू कर दिया जाएगा। कोरोना की वजह से केन्द्रीय कमर्चारियों और पेंसनर्स को 1 जनवरी 2020, 1 जुलाई 2020 और 1 जनवरी 2021 का महंगाई भत्ता नहीं मिला है।

 

2020 से रुका हुआ DA का पैसा भी मिलेगा

1 जुलाई से केंद्र सरकार के सभी कर्मचारियों को डीए का पूरा फायदा मिलेगा। उन्हें जनवरी से जून 2021 तक के लिए फ्रीज किए गए DA के साथ इसमें हुई बढ़ोतरी का भी लाभ मिलेगा। इसका मतलब है कि यदि महंगाई भत्ता से 17 से बढ़कर 28 फीसदी हुआ तो बढ़े हुए 8 फीसदी का फायदा भी कर्मचारियों को मिलेगा। पिछले महीने ही वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने राज्य सभा में एक लिखित जवाब में इस बात की पुष्टि की थी।

17 से बढ़कर 28 परसेंट हो सकता है DA

 

 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स ने ताजा आंकड़ों में बताया है कि जनवरी से जून 2021 की अवधि के लिए DA में कम से कम 4 परसेंट बढ़ोतरी हो सकती है। जनवरी से जून 2020 के लिए 3 परसेंट और जुलाई से दिसंबर 2020 के लिए DA में 4 परसेंट बढ़ोत्तरी की घोषणा हुई थी। इसके बाद पिछले साल भी कैबिनेट ने DA 4% बढ़ाने पर हामी भरी थी। इन सभी घोषणाओं को मौजूदा DA में जोड़ दिया जाए तो कुल महंगाई भत्ता 28% पहुंच जाएगा।

 

1.25 लाख रुपये प्रतिमाह हुई फैमिली पेंशन

 

 

केंद्र सरकार ने कुछ दिनों पहले सरकारी पेंशनधारकों के लिए फैमिली पेंशन की अधिकतम सीमा भी बढ़ा दी है। अब फैमिली पेंशन की अधिकतम सीमा 1.25 लाख रुपये प्रतिमाह कर दी गई है। पहले यह सीमा 45,000 रुपये प्रति माह थी। केंद्र सरकार ने फैमिली पेंशन की अधिकतम सीमा में लगभग ढाई गुना तक की बढ़ोत्तरी की है।

इस तरीके से बढ़ जाएगा पीएफ

 

 

 

अगर सरकार महंगाई भत्ता बढ़ाती है तो केंद्रीय कर्मचारियों का प्रॉविडेंट फंड भी बढ़ेगा। केंद्रीय कर्मचारियों के पीएफ की गणना बेसिक सैलरी में महंगाई भत्ता जोड़ने के बाद की जाती है। इस वजह से महंगाई भत्ता बढ़ने से पीएफ की राशि भी बढ़ जाएगी।

Exit mobile version