7th Pay Commission सरकार ने कोरोना की दूसरी लहर के बीच केन्द्रीय कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है। केंद्रीय श्रम और रोजगार मंत्रालय ने शुक्रवार को केंद्रीय कर्मचारियों के लिए वेरिएबल डियरनेस अलाउंस बढ़ाकर दोगुना कर दिया है।
केन्द्र सरकार के 1.5 करोड़ कर्मचारियों को इसका फायदा मिलेगा। पहले केन्द्रीय कर्मचारियों को हर महीने 105 रुपए वेरिएबल डीए मिलता था जिसे बढ़ाकर 210 रुपये प्रति महीना कर दिया गया है। डीए की नई दरें पिछले 1 अप्रैल से प्रभावी होंगी। वेरिएबल डियरनेस अलाउंस में इजाफा होने के कारण केंद्रीय कर्मचारियों के न्यूनतम वेतन में भी इजाफा होगा। रेलवे, खनन, ऑइल फील्ड्स, बंदरगाहों और केंद्र सरकार के अधीन आने वाली अन्य जगहों पर काम करने वाले कर्मचारियों को इससे फायदा होगा। कांट्रैक्ट और कैजुअल दोनों तरह के कर्मचारियों को समान रूप से बढ़े हुए डीए का फायदा मिलेगा।
सेंट्रल चीफ लेबर कमिश्नर डीपीएस नेगी ने न्यूज एजेंसी पीटीआई के साथ बातचीत में बताया कि महंगाई भत्ते में प्रति महीने 105 रुपये से लेकर 210 रुपये तक का इजाफा किया गया है। वैरिएबल डीए का रिवाइज्ड रेट 1 अप्रैल 2021 से प्रभावी होगा। श्रम मंत्रालय का कहना है “ऐसे समय में जब देश COVID-19 महामारी की दूसरी लहर से जूझ रहा है, केंद्रीय क्षेत्र में विभिन्न अनुसूचित रोजगारों में लगे विभिन्न श्रेणी के श्रमिकों को एक बड़ी राहत देते हुए, श्रम और रोजगार मंत्रालय, भारत सरकार ने 1.4.2021 से वेरिएबल डियरनेस अलाउंस की दर को रिवाइज करने का फैसला किया है।”