7th Pay Commission: दिसंबर महीने का उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आ गया है महंगाई भत्ते (डीए एवं डीआर) में तीन प्रतिशत की बढ़ोतरी तय हो गई है। इस तरह से जनवरी महीने से 34 फीसदी डीए हो जाएगा। लाखों केंद्रीय एवं राज्य कर्मियों तथा पेंशनर्स को इसका लाभ मिलेगा। ऐसे में जनवरी से 34 फीसदी डीए देय होगा। अभी 31 प्रतिशत डीए मिल रहा है। इस तरह से जनवरी के वेतन से डीए में तीन प्रतिशत की बढ़ोतरी होगी।
7th Pay Commission दिसंबर महीने का उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आ गया है
वेतन एवं पेंशन निर्धारण मामले के जानकार एजी ब्रदरुड के पूर्व अध्यक्ष हरिशंकर तिवारी ने बताया कि दिसंबर महीने का उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आ गया है।
उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष जनवरी में सूचकांक 340, फरवरी में 343, मार्च में 344, अप्रैल में 346, मई में 347, जून में 350, जुलाई में 354, अगस्त में भी 354, सितंबर में 355, अक्तूबर में 360, नवंबर में 362 तथा दिसंबर में 361 था।
अभी 31 फीसदी डीए मिल रहा है
7th Pay Commission सेंट्रल के कर्मचारियों की सैलरी में 20 हजार रुपए का इजाफा हो सकता है
इस तरह से 12 महीनों के सूचकांक का योग 4216 तथा औसत 351.33 है। 7th Pay Commission निर्धारित फार्मूले के तहत इस पर महंगाई भत्ता 34.4 प्रतिशत होगा। चूंकि डीए का निर्धारण पूर्णांक में होता है।
ऐसे में जनवरी से 34 फीसदी डीए देय होगा। अभी 31 प्रतिशत डीए मिल रहा है। इस तरह से जनवरी के वेतन से डीए में तीन प्रतिशत की बढ़ोतरी होगी।