HOMEMADHYAPRADESH

7th Pay commission कर्मचारियों का DA बढ़ने के बाद अब TA में भी इजाफा, होगा बंपर फायदा, इतना मिलेगा पैसा

7th Pay commission कर्मचारियों का DA बढ़ने के बाद अब TA में भी इजाफा, होगा बंपर फायदा, इतना मिलेगा पैसा

7th Pay commission: केंद्रीय कर्मचारियों को फिर सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है. पिछले महीने केंद्र सरकार ने अपने अंदर काम करने वाले कर्मचारियों का DA Hike करने का फैसला किया था. अब केंद्रीय कर्मचारियों तो सरकार की तरफ से एक और बड़ा तोहफा मिला है. TA अर्थात ट्रेवलिंग अलाउंस

DA के 38 फीसदी होने ks yeo ट्रैवल अलाउंस में भी इजाफा हुआ है. में लेवल 1-2 शहरों के लिए ट्रेवेल 1350 रुपये, 3-8 लेवल कर्मचारियों के लिए 3600 रुपये और 9 से ऊपर के लेवल के लिए यह 7200 रुपये है. किसी एक कैटिगरी के कर्मचारियों को मिलने वाले ट्रांसपोर्ट अलाउंस की दर एक समान है. बस उसमें उन्हें मिलने वाले महंगाई भत्ते को जोड़ दिया जाता है.

हायर ट्रांसपोर्ट अलाउंस वाले शहरों के लिए लेवल 9 और उससे ऊपर के कर्मचारियों को 7,200 रुपये ट्रांसपोर्ट अलाउंस के साथ DA मिलता है. अन्य शहरों के लिए यह भत्ता 3,600 रुपये और डीए है. इसी तरह लेवल 3 से 8 तक के कर्मचारियों को 3,600 प्लस DA और 1,800 प्लस DA मिलता है. लेवल 1 और 2 की बात की जाए तो इस कैटिगरी में प्रथम श्रेणी शहरों के लिए 1,350 रुपये और मिलता है, जबकि अन्य शहरों के लिए 900 रुपये और DA मिलता है

Related Articles

Back to top button