HOMEUttarPradeshराष्ट्रीय

7th Pay Commission: कर्मचारी को दिवाली का तोहफा, DA के साथ 15 लाख कर्मचारियों को बोनस

7th Pay Commission: कर्मचारी को दिवाली का तोहफा, DA के साथ 15 लाख कर्मचारियों को बोनस

7th Pay Commission। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कर्मचारियों को महंगाई भत्ता और महंगाई राहत देने की घोषणा कर दी है। वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए राज्य कर्मचारियों को 6,908 रुपए बोनस और 38 प्रतिशत महंगाई भत्ता एवं महंगाई राहत देने का ऐलान किया है। योगी सरकार ने वर्तमान दर 34 प्रतिशत को 1 जुलाई, 2022 से बढ़ाकर 38 प्रतिशत करने का फैसला किया है।

हर कर्मचारी को मिलेगा 6908 रुपए बोनस

उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से जानकारी दी गई है कि इस बार दिवाली से पहले हर कर्मचारी को 6,908 रुपए बोनस मिलेगा। साथ ही 4 प्रतिशत बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता और पेंशनरों को महंगाई राहत 3 माह के एरियर के साथ दिया जाएगा। राज्य सरकार के प्रवक्ता ने जानकारी दी है कि इससे उत्तर प्रदेश सरकार पर 1,022 करोड़ रुपए का अतिरिक्त भार पड़ेगा। मंहगाई भत्ता एवं मंहगाई राहत का 38 प्रतिशत की दर से भुगतान से उत्तर प्रदेश सरकार पर 296 करोड़ रुपए का मासिक व्ययभार आएगा।

बोनस का लाभ 15 लाख कर्मियों को

वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए मासिक परिलब्धियों की उच्चतम सीमा 7,000 रुपए के आधार पर 30 दिन के वेतन के आधार पर हर कर्मचारी को 6,908 रुपए बोनस दिया जाएगा। इस मापदंड के आधार पर करीब 14 लाख 82 हजार कर्मचारी बोनस पात्रता के दायरे में आते हैं। राज्य सरकार के प्रवक्ता ने जानकारी दी है कि राज्य सरकार के जो कर्मचारी जीपीएफ योजना के अंतर्गत आते हैं, उन्हें बोनस धनराशि का 25 प्रतिशत नकद यानी 1727 रुपए दी जाएगी। वहीं बाकी बची हुई 75 प्रतिशत जीपीएफ खाते में जमा होगी। वहीं जो राज्य सरकार के जो कर्मचारी GPF योजना से लाभान्वित नहीं है, उन्हें बोनस का पूरा लाभ दिया जाएगा। महंगाई भत्ता एवं महंगाई राहत का 38 प्रतिशत की दर से भुगतान पर 296 करोड़ रुपए का मासिक व्ययभार आएगा।

Related Articles

Back to top button