HOME

7th Pay Commission: रिटायरमेंट के बाद इन कर्मचारियों को मिलते रहेंगे तोहफे? जानिए क्या है प्लान

केंद्र सरकार से रिटायर हुए कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है। सेवानिवृत्त होने के बाद भी सरकार उन्हें काम करने का एक और मौका दे सकती है। कहा जा रहा है कि सरकार अपने रिटायर्ड कर्मचारियों को कॉन्ट्रैक्ट पर नौकरियां मुहैया कराएगी। इन नियुक्तियों से कई कर्मचारियों को सीधे तौर पर फायदा मिलेगा। जानकारी के मुताबिक, लॉकडाउन के बाद जो कर्मचारी और अफसर विभिन्न सरकारी विभागों से सेवानिवृत्त हुए, उन्हें कॉन्ट्रैक्ट पर काम करने के अवसर दिए गए। जो नौकरियां दी गईं, उनमें कंस्लटेंट, पर्सनल असिस्टेंट, डायरेक्टर आदि जैसे टेक्निकल पद शामिल थे।

बताया गया कि सरकार मंत्रालयों से जानकारी जुटा रही है कि आखिर इन नियुक्तियों (कॉन्ट्रैक्ट वाली) के लिए कितनी रकम की जरूरत पड़ेगी? इस बाबत Honorarium और Allowances पर विचार-विमर्श किया जा रहा है। मंत्रालयों द्वारा इनपुट देने के बाद कॉन्ट्रैक्ट पर रखे जाने वाले इन कर्मचारियों की सैलरी और भत्तों पर फैसला लिया जाना अभी बाकी है।

Related Articles

Back to top button