7th pay commission Da Hik मध्यप्रदेश में आज कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी आई। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की गत दिवस की गई घोषणा कर्मचारियों के मंहगाई भत्ते में 4 फीसदी इजाफा को लागू कर दिया गया है। वित्त मंत्रालय से इसके आदेश जारी हो गए हैं। यह जनवरी 2023 से देय होगा। साथ ही अब मध्यप्रदेश के कर्मचारियों को मंहगाई भत्ता 38 प्रतिशत की दर से देय होगा।
देखें आदेश 7th pay commission Da Hike
बता दें कि मध्य प्रदेश के साढ़े सात लाख कर्मचारियों के लिए शनिवार का दिन खुशियों भरा रहा. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने गढ़ बुदनी के नसरुल्लागंज से प्रदेश के साढ़ सात लाख कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में चार प्रतिशत का इजाफा करने की घोषणा की थी. सीएम शिवराज सिंह चौहान की घोषणा के बाद राज्य के साढ़े सात लाख कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 34 से बढक़र 38 प्रतिशत हो जाएगा।
मध्य प्रदेश में हैं 7.50 लाख कर्मचारी
जानकारी के अनुसार प्रदेश में नियमित शासकीय कर्मचारी छह लाख 40 हजार हैं, जबकि एक लाख 10 हजार वर्क चार्ज और दैनिक वेतन भोगी हैं. इस तरह मध्य प्रदेश में 7.50 लाख कर्मचारी हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की घोषणा के बाद प्रदेश के इन साढ़े सात लाख कर्मचारियों को चार फीसदी डीए का फायदा होगा. डीए की बढ़ोतरी का न्यूनतम 15 हजार 500 रुपये वेतन पाने वालों को 625 रुपये और अधिकतम दो लाख 15 हजार रुपये वेतन पाने वाले अफसरों को 9000 फायदा हर महीने होगा.