HOMEज्ञानराष्ट्रीय

7th Pay Commission DA Hike कर्मचारियों को मिल सकती है खुशखबरी, फिर बढ़ेगी सैलरी

7th Pay Commission DA Hike कर्मचारियों को मिल सकती है खुशखबरी, फिर बढ़ेगी सैलरी

7th Pay Commission DA Hike वर्तमान में केन्द्रीय कर्मचारियों को 38 फीसदी की दर से महंगाई भत्ता (DA) मिलता है पर अब फिर खुशखबरी है। बताया जा रहा है कि केन्द्रीय कर्मचारियों की न्यूनतम सैलरी भी बढ़ सकती है, क्योंकि फिटमेंट फैक्टर बढ़ाने पर विचार चल रहा है. फिटमेंट फैक्टर केन्द्रीय कर्मचारियों की मिनिमम सैलरी तय करने का एक पैमाना है.

महंगाई भत्ते में बढ़ोत्तरी ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स के 12 महीने के औसत पर तय की जाती है. महंगाई भत्ते में अमूमन सरकार साल में दो बार बढ़ोत्तरी करती है. एक बार दिसंबर तक समाप्त होने वाली अवधि के आधार पर, दूसरी जून में समाप्त होने वाली अवधि के आधार पर. महंगाई भत्ते में इस बढ़ोत्तरी से सरकारी खजाने पर सालाना 6,591.36 करोड़ रुपये का बोझ आएगा.

28 सितंबर 2022 को ही केन्द्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोत्तरी की अतिरिक्त इंस्टालमेंट रिलीज की थी. इसी के साथ केन्द्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स का जो डीयरनेस अलाउंस और डीयरनेस रिलीफ जो एक जुलाई 2022 से बकाया था, उसका सरकार ने भुगतान करने को मंजूरी दे दी.

Related Articles

Back to top button