शासकीय माध्यमिक शाला एन.के.जे.विद्यालय के पात्र छात्र -छात्राओं को मिली नि:शुल्क साईकिलें

कटनी। उपनगरीय क्षेत्र स्थित न्यू कटनी जंक्सन स्थित शासकीय माध्यमिक विद्यालय में तीन किलोमीटर दूरी पर स्थित ग्राम खिरवा से पढ़ाई करने आने वाले 14 विद्यार्थियों की आवागमन की सुविधा सुलभ कराने के मकसद से शासन द्वारा नि:शुल्क साईकिल वितरण का कार्यक्रम विद्यालय में समारोह पूर्वक आयोजित किया गया .आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता एस.एम.सी.अध्यक्ष श्रीमती नेहा मिश्रा तथा मुख्य अतिथि की भूमिका में पार्षद द्वय बाबूजगजीवन राम वार्ड श्रीमती फमीदा आफताव अहमद चोखे भाई जानऔर श्रीमती रागनी मनोज गुप्ता,श्रीराम जानकी हनुमान वार्ड मंचासीन रहे।
आयोजित कार्यक्रम में मंच संचालन वरिष्ठ शिक्षक कुंवर मार्तण्ड सिंह राजपूत और आभार प्रदर्शन शालेय प्रधान पाठिका श्रीमती कविता जैन के द्वारा किया गया.कक्षा छठवीं में अध्ययनरत कुल 14चिन्हित विद्यार्थियों में से 06छात्रा तथा 08छात्रों में से
कुमारी अंशिका कोल, अंशिका सेन,अरुण कोल,अरविन्द कुशवाहा,धनराज पटेल हर्षित रैदास,कबीर कुमार भूमिया,खुशी सेन,नंदनी पटेल,निखिल पाण्डेय, प्रिया मौर्य,सागर पटेल,स्नेहा पटेल और अमन कोल प्रमुख्य थे. मुख्य अतिथि पार्षद द्वय, शालेय एस.एम.सी.अध्यक्ष, शाला प्रधान अध्यपिका और वरिष्ठ शिक्षक के द्वारा की गयी।
साईकल वितरण कार्यक्रम में शालेय शिक्षक और वितरण प्रभारी अजय पटेल सहित जितेंद्र दुबे,श्रीमती निधि पटेरिया,मोहना जरगर सोनी, मनीषा कांबले, अनिल पाण्डेय, लक्ष्मी रजकऔर नीलम श्रीवास सहित सभी पाल्यों के पालक गणोंऔर एस एम सी के सदस्यों की गरिमामयी उपस्थिति रही.