HOMEKATNIMADHYAPRADESH

महावीर जयंती के उपलक्ष्य में दिगंबर जैन सोशल ग्रुप रॉयल कटनी ने आयोजित किया रक्तदान शिविर

कटनी। वर्तमान जिनशासन नायक 1008 भगवान महावीर के सिद्धांत जियो और जीने दो के संदेश को आगे बढ़ते हुए दिगंबर जैन सोशल ग्रुप रॉयल कटनी के द्वारा महावीर जयंती के उपलक्ष्य पर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन दिगंबर जैन धर्मशाला कटनी में किया गया। जिसमे लगभग 100 यूनिट रक्तदान का लक्ष्य रखा गया था , जिसको रक्त दान कर पूरा किया गया ।

कार्यक्रम का शुभारंभ दिगंबर जैन पंचायत अध्यक्ष संजय जैन द्वारा किया गया।कार्यक्रम में बीजेपी जिला अध्यक्ष दीपक टंडन मुख्य अतिथि थे, अरुण सोनी,आशीष गुप्ता, रौनक खंडेलवाल,अखिलेश पुरवार,टीनू सचदेवा,अमित तीर्थनी,रजत जैनसहित जिले की विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थिति रही ।

कार्यक्रम के प्रभारी आशीष जैन (गिफ्ट सेंटर), अमित जैन (अंशु) एवम पुष्कर सिंघई थे और कार्यक्रम का संचालन अमित सिंघई,आशीष जैन शहनाई,अंकुश जैन,नितिन जैन,विवेक जैन,आदि सदस्यों ने किया और रॉयल ग्रुप के सभी सदस्यों द्वारा पधारे हुए सभी अतिथियों का तिलकवंदन कर स्वागत किया गया । रक्तदान शिविर में सिविल हॉस्पिटल से आई हुई टीम का विशेष योगदान रहा , जिनके सदस्यों को ग्रुप के द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया ।

Show More
Back to top button