चलती बुलेट में लगी आग, स्थानीय लोगों की मदद से बाइक में लगी आग को बुझाया

कटनी। कोतवाली थाना अंतर्गत मस्तराम अखाडा सत्यनारायण मंदिर के पास शनिवार को एक बुलेट बाइक में आग लग गई। रिहायसी इलाके में एक बुलेट में अचानक लगने से अफरा-तफरी मच गई। एक व्यक्ति बाजार से घर जा रहा था तभी मस्तराम अखाड़ा सत्यनारायण मंदिर के पास अचानक चलती बुलेट मे आग लग गई। जलती बाइक को देखने के लिए मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई,इस दौरान बुलेट चालक ने बड़ी सूझ-बूझ से गाड़ी से कूद कर खुद की जान बचाई।
स्थानीय लोगों की मदद से आग बुझाई गई। प्रत्यक्षदर्शी राजू कुशवाहा ने बताया कि एक युवक बुलेट बाइक से जा रहा था। जैसे ही वह मस्तराम अखाड़ा सत्यनारायण मंदिर के पास पहुंचा तो बुलेट के इंजन के पास से धुआं निकलने लगा। उसने बाइक खड़ी कर दी। जलती बाइक को देखने लोगों की भीड़ जमा हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने अग्नि शमन यंत्र और पानी से आग पर काबू पाने का कोशिश की।