Aadh Sharma ने खरीदा सुशांत सिंह राजपूत वाला फ्लैट अपने लिए चलिए जानते हैं पूरी कहानी।चाहे वो डरावनी फिल्म “1920” से डेब्यू करना हो या फिर सुदिप्तो सेन की सुपरहिट फिल्म “द केरल स्टोरी” में धमाल मचाना, बॉलीवुड एक्ट्रेस आदा शर्मा हमेशा अपने अनोखे अंदाज और दमदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीतती रही हैं। हाल ही में, आदा सुर्खियों में आईं जब खबरें आईं कि उन्होंने दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत वाला फ्लैट अपने लिए लिया है। चलिए जानते हैं पूरी कहानी।
यह भी पढ़े:-इन शानदार ऑनलाइन बिज़नेस की शुरुआत कर करे तगड़ी कमाई, घर बैठे होगा हजारो का लाभ
Aadh Sharma ने खरीदा सुशांत सिंह राजपूत वाला फ्लैट अपने लिए चलिए जानते हैं पूरी कहानी।
आशियाना बना लिया सुशांत सिंह वाला फ्लेट
जी हां, अक्टूबर 2023 में खबर आई थी कि आदा शर्मा ने मुंबई के बांद्रा स्थित जॉगर्स पार्क के पास मोंट ब्लैंक अपार्टमेंट्स में स्थित सुशांत सिंह राजपूत के फ्लैट को तीन साल की लीज पर लिया है। हाल ही में बॉम्बे टाइम्स से बातचीत में आदा ने इस खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि, “मैं चार महीने पहले ही सुशांत के फ्लैट में शिफ्ट हो गई हूं। शिफ्ट होने के तुरंत बाद ही मैं अपनी फिल्मों के प्रमोशन में व्यस्त हो गई थी। इसलिए मुझे ज्यादा समय नहीं मिला. इसके बाद मैं Mathura में Elephant Sanctuary भी गई थी। वहां से वापस आने के बाद से मैं इस फ्लैट में रह पा रही हूं। ”
Aadh Sharma ने खरीदा सुशांत सिंह राजपूत वाला फ्लैट अपने लिए चलिए जानते हैं पूरी कहानी।
यह भी पढ़े:-प्रीमियम कलर और पावरफुल इंजन के साथ बाजार में अपना जलवा दिखाने आ गई Kia Seltos की नई कार
पॉजिटिव वाइब्स और बर्ड फीडिंग का सपना हुआ पुरा
आदा ने आगे बताया कि, “अब मुझे कुछ समय मिला है, जिसकी वजह से मैं फ्लैट में पूरी तरह से सेटल हो पाई हूं। मैं पहले पाली हिल वाले घर में रहती थी। मेरा बचपन वहीं बीता है और उस घर से मेरी बहुत सारी यादें जुड़ी हुई हैं। लेकिन ये पहली बार है जब मैं मुंबई में कहीं और शिफ्ट हुई हूं। और ये फ्लैट मुझे बहुत पॉजिटिव वाइब्स देता है। मैं वाइब्स को लेकर काफी संवेदनशील हूं।
आदा ने आगे बताया कि, “अब मुझे कुछ समय मिला है, जिसकी वजह से मैं फ्लैट में पूरी तरह से सेटल हो पाई हूं। मैं पहले पाली हिल वाले घर में रहती थी। मेरा बचपन वहीं बीता है और उस घर से मेरी बहुत सारी यादें जुड़ी हुई हैं। लेकिन ये पहली बार है जब मैं मुंबई में कहीं और शिफ्ट हुई हूं। और ये फ्लैट मुझे बहुत पॉजिटिव वाइब्स देता है। मैं वाइब्स को लेकर काफी संवेदनशील हूं।
यह भी पढ़े:-कम लगत में ज्यादा मुनाफे के लिए शुरू करे ये बिज़नेस, अपने टेलेंट के बल बुते पर होगी पैसो की बारिश
उन्होंने बताया कि, “द केरल स्टोरी की शूटिंग के दौरान मैंने प्रकृति के साथ काफी समय बिताया था। मुझे लगा कि मुझे ऐसी जगह शिफ्ट होना चाहिए जहां मैं पक्षियों की देखभाल कर सकूं और उन्हें दाना खिला सकूं। पहले वाले घर में जगह की कमी थी। इसलिए मैंने इस फ्लैट को लिया, ताकि मैं पक्षियों को दाना खिला सकूं और अपना ये सपना पूरा कर सकूं। इस घर में काफी जगह है जो मेरे काम आती है। मैं हमेशा से एक ऐसा घर चाहती थी जहां से अच्छा व्यू और पर्याप्त जगह मिले। मैंने हमेशा अपने अंतरात्मा की आवाज पर भरोसा किया है। मैंने किसी की सलाह नहीं ली,बहुत से लोगों ने मुझे डराया था कि हॉरर फिल्म से करियर की शुरुआत ना करूं, लेकिन मैंने किसी की नहीं सुनी। भविष्य में भी मेरा यही रवैया रहेगा।