HOMEMADHYAPRADESH

IPL cricket satta कटनी की तरह सागर में भी पकड़ा गया क्रिकेट सट्टा 20 लाख का लगा था दांव

IPL cricket satta कटनी की तरह सागर में भी पकड़ा गया क्रिकेट सट्टा 20 लाख का लगा था दांव

IPL cricket satta कटनी की तरह आज सागर में भी क्रिकेट सट्टा का बड़ा गिरोह पकड़ा गया।

इधर कटनी में पकड़े गए सट्टे के तार गोवा से जुड़ रहे हैं। सागर में भी पकड़े गए सटोरियों से कटनी के तार की पूछताछ की जा रही ह।

सागर के गोपालगंज थाना पुलिस ने प्राइवेट बस स्टैंड के पास से घेराबंदी कर 4 सटोरियों को गिरफ्तार किया है। सटोरिए आईपीएल मैच पर सट्‌टे की बुकिंग ले रहे थे। मामले में पुलिस ने सटोरियों से 24 लाख 70 हजार रुपए नकद बरामद किए है।

पुलिस के अनुसार प्राइवेट बस स्टैंड के पास कुछ लोगों द्वारा आईपीएल सट्‌टे की मोबाइल से बुकिंग लिए जाने की सूचना मुखबिर से मिली थी। खबर मिलते ही एसपी की स्पेशल टीम ने कार्रवाई शुरू की। टीम ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की। प्राइवेट बस स्टैंड के पास खड़े दो युवक को पकड़ा। पूछताछ में उन्होंने अपने नाम सोमू पुत्र चंद्रहास दुबे उम्र 31 साल निवासी बड़ा बाजार कांच मंदिर, अमर पुत्र अशोक शुक्ला उम्र 34 साल निवासी मोतीनगर बताए।

Show More
Back to top button