MADHYAPRADESH
Accedent: इंदौर-रीवा बस रायसेन के पास पलटी, एक की मौत, चार घायल
रायसेन। इंदौर से रीवा जा रही चार्टर्ड बस रायसेन जिले के कुल्हाडियां के पास पलट गई। हादसे में एक युवती की मौत हो गई और चार लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। दुर्घटना के वक्त बस में केवल पांच ही सवारी मौजूद थी।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह 5 बजे बस एमपी 15 पीए 1827 तेजी से जा रही थी। इसी दौरान ड्राइवर शंकर पिता जगन्नाथ राजपूत निवासी आष्टा संतुलन खो बैठा और वह पलट गई। जिससे उसमें सवार पांच यात्री घायल हो गए। घटना यहां से गुजरने वाली कर्क रेखा के नजदीक हुई है। सूचना मिलने के बाद दीवानगंज चौकी और सलामतपुर थाने की पुलिस और डायल 100 मौके पर पहुंची।
घायलों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया। जहां रीवा मेडिकल कॉलेज की छात्रा भावना पिता तुलसीराम मोर रानियां(26) ने
सांची अस्पताल में दम तोड़ दिया। युवती खरगोन जिले की कसरावद तहसील के गांव खामखेड़ा की रहने वाली थी। वह मेडिकल में पीजी कर रही थी।
यात्री गौरव गुप्ता पिता नोखेलाल गुप्ता निवासी भोपाल बस के नीचे दब गया था। जेसीबी मशीन और गांव वालों की सहायता उसे बाहर निकाला गया। अन्य घायल यात्री रवि सिंह पिता वीरेंद्र सिंह सोलंकी निवासी इंदौर, हरभजन सिंह पिता इंद्रपाल सिंह गुलाब निवासी भोपाल, नवीन सिंह पिता गोपीनाथ निवासी भोपाल को भोपाल रेफर किया गया है। घटना में पुलिस ने आरोपी ड्राइवर शंकर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।