accident in katni कटनी में हादसा, अनियंत्रित पिकअप वाहन पलटा, कई घायल

accident in katni कटनी में हादसा अनियंत्रित पिकप पलटा कई घायल

accident in katni कटनी में आज देर शाम एक पिकअप वाहन पलटने से उसमे सवार सभी लोग बुरी तरह घायल हो गए, जिसमे कुछ की हालत गम्भीर बताई जा रही है। हादसा सरसवाही मोड़ के पास घटित हुआ।

कटनी एनकेजे थाना के ग्राम सरसवाही मोड़ के समीप स्थित सरसरवाही नर्सरी के पास एक अनियंत्रित पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलटा गया। वाहन में सवार 20 से अधिक मजदूर घायल हो गए । 100 डायल के मदद से जिला अस्पताल में मजदूरों को पहुचया जिला अस्पताल सभी मजदूरों का इलाज जारी।

न्यूज़ अपडेट हो रही है पूरी खबर के लिए हमारी वेबसाइट पर बने रहें

Exit mobile version