कटनी– कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव नें जिले एवं विभाग की ग्रेडिंग को दृष्टिगत रखते हुए सीएम हेल्पलाइन की प्राप्त शिकायतों को निर्धारित समय-सीमा में अटेंड नहीं करने तथा पोर्टल पर निराकरण दर्ज नहीं करनें वाले विभिन्न विभागों के 9 लेबल अधिकारियों पर कार्यवाही कर कार्यालय को अवगत करानें के निर्देश विभाग प्रमुखों को दिए है।
कलेक्टर श्री यादव ने जिन लेबल अधिकारियों पर कार्यवाही करनें के निर्देश विभाग प्रमुखों को दिए है उनमें उर्जा विभाग के कनिष्ठ अभियंता खलवारा बाजार कैमोर खुर्शीद अंसारी, कनिष्ठ अभियंता आर.ई.एस 2 अतुल वर्मा, कनिष्ठ अभियंता बचौया सुनील कुमार सेन और कनिष्ठ अभियंता तेवरी सुमित सिंह शामिल है। इसके अतिरिक्त नर्मदा घाटी विकास के कार्यपालन यंत्री सहज श्रीवास्तव, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के विकासखंड अधिकारी डॉ विनोद कुमार, वन विभाग के परिक्षेत्र अधिकारी ब्रजदास मीणा एव ंस्कूल शिक्षा विभाग के बीईओ ढीमरखेड़ा श्रीमती संयुक्ता उइके का नाम शामिल है।
गृह विभाग के 4 अधिकारियों पर कार्यवाही हेतु पत्र प्रेषित
कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव ने माह अगस्त 2024 की जिले एवं विभाग की ग्रेडिंग को दृष्टिगत रखते हुए गृह विभाग की सीएम हेल्पलाईन की नॉट अटेंड शिकायतों एवं पोर्टल पर निराकरण दर्ज नहीं करने वाले लेबल अधिकारियों पर कार्यवाही करनें का पत्र पुलिस अधीक्षक को भेजा है।
कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव ने गृह विभाग के जिन लेवल अधिकारियों पर पर कार्यवाही करने हेतु पत्र भेजा है उनमें निरीक्षक माधवनगर अनूप सिंह, उपनिरीक्षक महिला थाना रश्मि सोनकर, निरीक्षक रंगनाथ थाना नवीन नामदेव, निरीक्षक बहोरीबंद सुरेन्द्र शर्मा का नाम शामिल है।