HOMEKATNIMADHYAPRADESH

जिला सत्र न्यायालय स्थित हनुमान मंदिर परिसर में अधिवक्ताओं ने किया पौधारोपण

कटनी। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल मार्गदर्शन मे सम्पूर्ण भारत वर्ष में एक पेड़ मां के नाम अनोखी पहल की गई। इसी संदर्भ मे श्रावण मास की हरियाली और मां वंसुधरा को हरा भरा बनाए रखने एक नई सोच के साथ समाजसेवी व अधिवक्ता रेखा अंजू तिवारी के नेतृत्व मे एक पेड़ न्याय के नाम अनोखी पहल की गई।

उक्त आयोजित कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि जिला अधिवक्ता संघ उपाध्यक्ष अधिवक्ता संतु परौहा एंव कोषाध्यक्ष अधिवक्ता निर्मल दुबे के कुशल मार्गदर्शन मे जिला सत्र न्यायालय स्थित हनुमान मंदिर के पास सर्वप्रथम तुलसी का पौधारोपण कर कार्यक्रम प्रारंभ हुआ कार्यक्रम में विशेष सराहनीय सहयोग जूनियर अधिवक्ता श्रीमति शिखा पांडेय. सुश्री माही विश्वकर्मा,सुश्री रोशनी पटेल,सुश्री रोशनी गुप्ता एडवोकेट द्वारा हनुमान मंदिर के आसपास फूलो और छायादार पौधारोपण कार्य किया गया।

मुख्य अतिथ्य मे अधिवक्ता संतु परौहा ने कहा कि.पेड़ पौधे लगाना ही कार्य नही है इसकी देखभाल स्वंय को करना चाहिए यह दृढ़संकल्प सभी को लेना चाहिए इस संबंध पर कोषाध्यक्ष निर्मल दुबे ने अधिवक्ता रेखा अंजू तिवारी द्वारा एक पेड़ न्याय के नाम अनोखी पहल की है यह बहुत ही सराहनीय प्रयास किया है और आगे भी ऐसे कार्य कारित होते रहना चाहिए उक्त अवसर पर जूनियर अधिवक्ता शिखा पांडेय समाजसेवी व अधिवक्ता रेखा अंजू तिवारी द्वारा कुछ औषधीय युक्त और कुछ अन्य छायादार और फूलो सहित आंवला पीपल और नीम के अधिक पौधारोपण कार्य किये गए।

 

Related Articles

Back to top button