कृषि उद्यमी का प्रशिक्षण आयोजित
कटनी। मध्य प्रदेश शासन ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा आयोजित विकास खंड रीटी के ग्राम पंचायत भवन कुम्हरवारा में ग्राम कुम्हरवारा एवं घुड़हरी के प्रोजेक्ट उन्नति एवं गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले 30 महिला एवं पुरुषों को 13 दिवसीय कृषि उद्यमी का प्रशिक्षण भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान कटनी के संचालक पवन कुमार गुप्ता के मार्गदर्शन एवं प्रशिक्षण समन्वयक सुनील रजक के सहयोग से प्रशिक्षक रामसुख दुबे द्वारा दिया जा रहा है।
प्रशिक्षण में मिट्टी के प्रकार पौधों के लिए आवश्यक 17 पोषक तत्वों की जानकारी तथा पौधों के लिए उनका उपयोग मिट्टी परीक्षण के अंतर्गत मिट्टी नमूना लेने की विधि मिट्टी परिणाम पत्र के आधार पर की गई सिफारिश के अनुसार खाद के उपयोग की जानकारी दी गई मिट्टी परीक्षण से नाइट्रोजन फास्फोरस पोटाश विद्युत चालकता तथा पीएच मान से अम्लीयता छारीयता की जानकारी प्राप्त होती है प्रशिक्षणार्थियों को पौधों में लगने वाले कीट एवं रोगों की जानकारी तथा उनका जैविक नियंत्रण की तकनीकी जानकारी दी गई।
गोबर गोमूत्र का जैविक खेती में उपयोग जैविक कीटनाशक के अंतर्गत गोमूत्र नीम पत्ती पांचपत्ती काढ़ा नीमस्त्र ब्रह्मास्त्र आग्नेयास्त्र को बनाने तथा फसलों में उपयोग करने की जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में ग्राम सरपंच वंदना सिंह सोलंकी सचिव विनोद चक्रवर्ती रोजगार सहायक संजय तिवारी आदि उपस्थित रहे।