राष्ट्रीय
AIADMK ने शशिकला को पार्टी से किया बाहर, जनरल काउंसिल में हुआ फैसला
नई दिल्ली। एआईएडीएमके ने पार्टी की महासचिव शशिकला को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। मंगलवार को हुई जनरल काउंसिल की बैठक में यह फैसला लिया गया। इसके अलावा टीटीवी दिनाकरन द्वारा लिए गए सभी फैसले भी रद्द कर दिए गए हैं।
इसकी जानकारी देते हुए राज्य के मंत्री आरबी उदयकुमार ने कहा कि बैठक में यह रिजॉल्यूशन पास हुआ है कि शशिकला को पार्टी से निकाला जाता है। इसके साथ ही टीटीवी दिनाकरन द्वारा लिए गए फैसलों के लिए पार्टी बाधित नहीं है। वहीं अम्मा द्वारा जिन लोगों की नियुक्ति हुई थी वो बनी रहेगी।
उदयकुमार ने बताया कि इसके साथ ही पार्टी के दोनों धड़ों ने साथ रहते हुए दो पत्ती चुनाव चिन्ह को वापस पाने की बात भी दोहराई है।
इससे पहले सोमवार को कोर्ट ने एआईएडीएमके की कार्यकारिणी की बैठक के खिलाफ दाखिल याचिका खारिज कर दी। शशिकला के भतीजे टीटीवी दिनाकरण द्वारा यह याचिका दायर की गई थी। उन्हें भी पार्टी से दरकिनार कर दिया गया है।
एआईएडीएमके की होने वाली बैठक में प्रस्ताव पारित किया जाएगा और इसके साथ ही शशिकला की नियुक्ति और उनके सभी फैसलों को अमान्य घोषित कर दिया जाएगा। पार्टी के एक नेता ने बताया कि यह बैठक पार्टी के नियमों के मुताबिक ही बुलाई गई है, जिसमें साल में एक बार कार्यकारिणी की बैठक अनिवार्य है।