Airbag in Car 25 फुट उछल का नाले में गिरी CAR एयरबैग खुलने से बची जान

Airbag in Car 25 फुट उछल का नाले में गिरी CAR एयरबैग खुलने से बची जान

Airbag in Car भोपाल में एक हादसे में कार के एयर बैग खुलने से इसमे बैठे शख्स की जान बच गई। कार क्रमांक एमपी04 ईसी 5016 का चालक सर्विस रोड पर तेज रफ्तार से एम्प्री से बागसेवनिया थाने की ओर जा रहा था। तभी बीयू के गेट के पास एक अन्य कार उसके सामने आ गई, जो बेहद कम फासले से टकराने से बची। इसके बाद चालक युवक कार पर से नियंत्रण बैठा। अनियंत्रित कार बीयू के गेट से 500 मीटर आगे फुटपाथ से टकराकर लगभग 25 फीट दूरी तक उछली और नाले में जाकर पलट गई। एयर बैग खुलने की वजह उसे ऊपरी तौर पर गंभीर चोटें नहीं आई। परिवहन पोर्टल के रिकॉर्ड के अनुसार कार चांदबड़ राजीव नगर में रहने वाले अमोल तिवारी के नाम रजिस्‍टर्ड है।

पुलिस के अनुसार कार क्रमांक एमपी04 ईसी 5016 का चालक सर्विस रोड पर तेज रफ्तार से एम्प्री से बागसेवनिया थाने की ओर जा रहा था। तभी बीयू के गेट के पास एक अन्य कार उसके सामने आ गई, जो बेहद कम फासले से टकराने से बची। इसके बाद चालक युवक कार पर से नियंत्रण बैठा। अनियंत्रित कार बीयू के गेट से 500 मीटर आगे फुटपाथ से टकराकर लगभग 25 फीट दूरी तक उछली और नाले में जाकर पलट गई। कार चांदबड़ राजीव नगर में रहने वाले अमोल तिवारी के नाम रजिस्‍टर्ड है।

Exit mobile version