Airtel Plan :  अब बार बार रीचार्ज की झंझट से मिलेगा छुटकारा एयरटेल लेकर आया एक दम सस्ता प्लान 1 साल का अनलिमिटेड प्लान

Airtel Plan :  अब बार बार रीचार्ज की झंझट से मिलेगा छुटकारा एयरटेल लेकर आया एक दम सस्ता प्लान 1 साल का अनलिमिटेड प्लान

Airtel Plan :  अब बार बार रीचार्ज की झंझट से मिलेगा छुटकारा एयरटेल लेकर आया एक दम सस्ता प्लान 1 साल का अनलिमिटेड प्लानAirtel Annual Plan: पॉपुलर टेलीकॉम कंपनी एयरटेल (Airtel) अपने यूजर्स के लिए Jio, Vi और BSNL की तरह एक धांसू एनुअल प्लान (Airtel Annual Plan) लेकर आई हैं, जिसमें आपको कॉलिंग, डेटा, फ्री SMS समेत लंबी वैलिडिटी ऑफर जैसी सुविधाएं दी जा रही है। इस प्लान को हर तरह के यूजर को ध्यान में रखकर लाया गया हैं।

also read: –इत्तु सी कीमत में अपने घर ले जाए Maruti Suzuki grand vitara 7-सीटर कार

Airtel Plan :  अब बार बार रीचार्ज की झंझट से मिलेगा छुटकारा एयरटेल लेकर आया एक दम सस्ता प्लान 1 साल का अनलिमिटेड प्लान

दरअसल, एयरटेल कंपनी अपने ग्राहकों के लिए 365 दिनों (Airtel 365 Validity Plan) के लिए एक लंबी वैलिडिटी वाला प्लान लेकर आया है। इसमें आपको अन्य कंपनियों के मुकाबले कई तरह के बेनिफिट्स दिए जा रहे हैं, जिनका फायदा उठा सकते हैं। अगर आप इस रिचार्ज प्लान के बारे में जानना चाहते हैं तो चलिए आपको विस्तार से इसके बारे में बताने हैं।

कौन सा हैं ये प्लान हम आपको बताएंगे

हम एयरटेल के जिस प्रीपेड रिचार्ज प्लान की बात करें हैं उसकी कीमत 1799 रुपए हैं। जिसे आप लंबी वैलिडिटी यानी 1 साल तक के आराम से यूज कर सकते हैं।

also read: –जून की गर्मी से बचने के लिए घर लाये एक दम कम से कम दाम मे Air Conditioner यहा मिल रहा एक दम भारी डिसकाउंट

Airtel 1799 रुपए वाला प्लान 

एयरटेल के इस 1799 रुपये वाले प्लान में आपको एक साल यानी 365 दिनों की वैलीडिटी मिल रही है। साथ ही इसमें आपको टोटल 24 जीबी का डेटा भी दिया जा रहा है यानी आप हर रोज 2जीबी डेटा का यूज कर सकते है।

Airtel Plan :  अब बार बार रीचार्ज की झंझट से मिलेगा छुटकारा एयरटेल लेकर आया एक दम सस्ता प्लान 1 साल का अनलिमिटेड प्लान

इसमें आप यूजर्स को टोटल 3,600 फ्री SMS का लाभ मिल रहा है। जहां आपको हर रोज 100 SMS दिए जा रहे हैं। वहीं इस प्रीपेड प्लान में आप यूजर्स पूरे देश में फ्री रोमिंग का फायदा उठा सकते हैं। साथ ही अनिलिमिटेड कॉलिंग का भी लाभ उठा सकते हैं। इसके अलावा अन्य बेनिफिट्स की बात की जाएं तो इस प्रीपेड रिचार्ज प्लान में यूजर्स को कुछ वैल्यू एडेड सर्विसेज का भी लाभ मिलेगा, जहां फ्री हैलो ट्यून्स, Wynk म्यूजिक का सब्सक्रिप्शन साथ मिल रहा है।

also read: –7 सीटर सेगमेंट धुआधार स्पीड से बिक रही TATA की दमदार कार, पावरफुल इंजन के साथ मिलेंगे धमाल फीचर्स

Airtel का 2999 रुपये वाला प्लान 365 दिनों की वैलिडिटी

Airtel का यह वाला प्लान भी सालाना है जो 365 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इस प्लान में आपको हर रोज 2GB का डेटा और अनलिमिटेड वाइस कॉलिंग की सुविधा मिलती गई। साथ ही इसमें हर दिन 100 SMS और एक्सट्रीम ऐप प्रीमियम, फ्री हेलोट्यून्स और Wynk Music का फ्री सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है।

 

Exit mobile version