Ajgar Treatment In Hospital मुंबई में पिछले महीने वन विभाग की टीम ने एक 10 फीट लंबे इंडियन रॉक पाइथन (अजगर) का रेस्क्यू किया था। वह बुरी तरह जख्मी है। कई फ्रैक्चर और खुले घावों से जूझ रहा है। तभी से सांप की हालत नाजुक बनी हुई है। डॉक्टर रीना देव के मुताबिक, अजगर की प्लास्टिक सर्जरी अभी की जा रही है।
डॉक्टर रीना देव के मुताबिक, यह उसकी तीसरी सर्जरी है। इससे पहले भी दो सर्जरी की जा चुकी है। पिछले 45 दिनों से अजगर का इलाज किया जा रहा है। पशु बचाव दल के साथ-साथ सरीसृप पशु चिकित्सकों की टीम उसका उपचार कर रही है। इंडियन रॉक पाइथन प्रजाति के अजगर की गई जगह से हड्डियां टूटी हुई है। जिसकी वजह से डॉक्टरों ने उसकी प्लास्टिक सर्जरी करने का निर्णय लिया।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रेस्किंक असोसिएशन फॉर वाइल्ड लाइफ वेलफेयर और वन विभाग की टीम ने वडाला से उसका रेस्क्यू किया था। डॉक्टरों का कहना है कि गहरे जख्म और हड्डियां टूटने से अजगर जिदंगी और मौत से जूझ रहा है। डॉक्टर उसे बचाने का हरसंभव प्रयास कर रहे हैं।
Mumbai | 10 feet long Indian Rock Python was rescued by RAWW in coordination with Forest Department last month with multiple fractures and open wounds. The snake has been critical since then. Python’s plastic surgery is being performed now: Dr Rina Dev (07.09) pic.twitter.com/6YpjQo1TDi
— ANI (@ANI) September 8, 2022