HOMEMobileTechजबलपुर

Apple कंपनी के नाम पर हूबहू नकली मोबाइल एसेसरीज बिक रही थी जबलपुर में

Apple कंपनी के नाम पर हूबहू नकली मोबाइल एसेसरीज बिक रही थी जबलपुर में

जबलपुर में Apple एप्पल कंपनी के नाम पर हूबहू नकली मोबाइल एसेसरीज के कारोबार का ओमती पुलिस ने भांडाफोड़ किया है। मामले में चार व्यापारियों के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज किया गया है।

थाना प्रभारी ओमती शिवप्रताप सिंह बघेल ने बताया कि विशाल सिंह जडेजा 42 वर्ष निवासी मधुकुंज सोसायटी मणिनगर पूर्व अहमदाबाद गुजरात (रीजनल मैनेजर ग्रीफिन इंटेलेक्युअल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी) ने घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा से शिकायत की थी। शिकायत में बताया गया था कि जंयती काम्पलेक्स में मोबाइल एसेसरीज का क्रय विक्रय किया जाता है। काम्प्लेक्स में कवर हाउस, एबी मोबाइल, हरि ओम मोबाइल, राधिका मोबाइल, एवन मोबाइल, सौम्या मोबाइल, आलराउंडर मोबाइल तथा आल टू आल मोबाइल दुकान में एप्पल Apple कंपनी के नाम पर नकली एसेसरीज बेची जा रही है। उन्होंने सर्वे किया तो सभी दुकानों में एप्पल कंपनी के नाम पर विभिन्न नकली एसेसरीज की बिक्री की के प्रमाण मिले। शिकायत को गंभीरता से लेकर पुलिस अधीक्षक बहुगुणा ने कार्रवाई के निर्देश दिए थे। जिसके बाद पुलिस टीम ने जयंती काम्पलेक्स में दबिश दी।

इन दुकानों से मिला नकली सामान

एसएस मोबाइल (दुकान नम्बर जी 19) के संचालक शुभम जैन 25 वर्ष निवासी कमानिया गेट पानदरीबा कोतवाली की दुकान से एप्पल कंपनी के लोगो लगे 79 मोबाइल कवर, सात हैंडफ्री, एक एयरपोड, छह नग डिस्पले जब्त किए गए। वहीं दुकान नम्बर बी-7 में राधिका मोबाइल के दुकानदार शिवम मंगलानी 21 वर्ष निवासी लालमाटी घमापुर के कब्जे से एप्पल जैसे मोनो के 425 कवर, 10 केसेस, चार एडाप्टर जब्त किए गए। वहीं सौम्या मोबाइल दुकान बी-6 के संचालक मोहन आहूजा 22 नर्मदा नगर ग्वारीघाट से 60 नग बैटरी, एयरपोड पांच नग, एडाप्टर पांच नग, 60 मोबाइल कवर जब्त किए गए जिसमें एप्पल कंपनी का लोगो बना है। दुकान नंबर-4 आल टू आल के संचालक अभिषेक पाठक 38 वर्ष निवासी शिवनगर गढ़ा की दुकान से 600 नग मोबाइल कवर, एडाप्टर आतब नग, हैंडफ्री तीन नग, केबल 12 नग, एयरपोड 30 नग आदि जब्त किए गए। एप्पल कंपनी के नाम पर नकली एसेसरीज बेचने पर चारों के खिलाफ धारा 51, 63 कापी राइट एक्ट के तहत एफआइआर दर्ज की गई है।

Related Articles

Back to top button