Army and air force Practice मेघायल के शिलांग में Indian भारतीय Land force थल सेना और Air Force वायु सेना ने संयुक्त अभ्यास किया।
इस्टर्न सेक्टर में वायु सेना का सी-130जे विमान भी शामिल हुआ। विमान से पैरा स्पेशल फोर्स और गरुड़ के कमांडो द्वारा ऊंचाई वाले कॉम्बैट फ्री फॉल मिशन को सफलतापूर्वक अंजाम दिया। शिलांग डिफेंस के पीआरओ यह युद्ध अभ्यास एक अभी तक अनोखा है। साथ ही भारतीय सशस्त्र बलों के एकीकरण और व्यावसायिकता की मान्यता है।
As a part of a joint Indian Air Force and Indian Army exercise, a high altitude Combat Free Fall mission was successfully carried out by commandos of Army Para Special Forces and Garuds from a C-130J aircraft in the Eastern sector: PRO Defence Shillong pic.twitter.com/i6F7xfCMyH
— ANI (@ANI) October 22, 2022