ASI ने ली 25000 की रिश्वत, ऑडियो वायरल हुआ तो बोले मेरे नाम से आरक्षक ने लिए

ASI ने ली 25 हजार की घूस, ऑडियो वायरल हुआ तो बोले मेरे नाम से आरक्षक ने लिए

मुरैना SP आशुतोष बागरी के पास शुक्रवार को बागचीनी थाना क्षेत्र के उम्मेदगढ़ बांसी गांव के निवासी कल्लू पुत्र पप्पू कुशवाह ने ऐसी शिकायत की है, जिससे बागचीनी थाने से लेकर यातायात थाने तक में हलचल मच गई है। शिकायतकर्ता ने एसपी को तीन आडियो व एक वीडियो दिया है, जिसमें बागचीनी थाने के एएसआइ राकेश यादव दो सगे भाइयों को हवालात से छोड़ने के एवज में 25 हजार की घूस मांग रहे हैं।

दूसरे वीडियो में वह रिश्वत के 15 हजार रुपये मिलने एवं 10 हजार रुपये और देने पर ही आरोपित को हवालात से छोड़ने की बात कहते सुनाई दे रहे हैं। यह मामला छेड़छाड़ के एक आवेदन पर कार्रवाई करने से जुड़ा है। जिसके आरोप में उम्मेदगढ़ बांसी गांव के पप्पी कुशवाह व राहुल कुश वाह को एएसआइ यादव ने पकड़कर हवालात में बंद किया था, जिनको छोड़ने के एवज में 25 हजार की रिश्वत का सौदा पक्का हुआ।

मामला उजागर होने के बाद एएसआइ राकेश यादव खुद को निर्दोष बताते हुए कह रहे हैं कि यातायात थाने के आरक्षक नत्थी मावई ने उनके नाम से 25 हजार की रिश्वत ली है। हालांकि एक आडियो में वह खुद ही कह रहे हैं कि 15 हजार तो उनके पास आ गए, नत्थी ने 10 हजार रुपये अब तक नहीं दिए। यह आडियो आला अफसरों पर पहुंचने के बाद एएसआइ यादव शिकायतकर्ता को फोन पर धमका रहे हैं, यह आडियो भी शिकायत के साथ एसपी को दिया गया है।

Exit mobile version