Asia Cup एशिया कप के सुपर-4 मुकाबलों का पूरा शेड्यूल: आज श्रीलंका जीती, Sunday को PAK को हराने उतरेगी INDIA

एशिया कप के सुपर-4 मुकाबलों का पूरा शेड्यूल:पाकिस्तान को लगातार पांचवीं बार हराने उतरेगी टीम इंडिया

Asia Cup चार टीमें भारत, पाकिस्तान, अफगानिस्तान और श्रीलंका हैं। आज 3 सितंबर से एशिया कप में सुपर-4 स्टेज के मैच शुरू हो गए। आइए, आपको एशिया कप के सुपर-4 के बारे में वह सब कुछ बताते हैं जिन्हें जानने के बाद आपके रोमांच में और इजाफा होगा।

AFG vs SL Asia Cup: श्रीलंका ने सुपर-4 के मुकाबले में अफगानिस्तान को 4 विकेट से हराया,

एशिया कप 2022 टी-20 टूर्नामेंट में आज से सुपर-4 राउंड की शुरुआत हुई। शारजाह में सुपर-4 के पहले मुकाबले में अफगानिस्तान की टीम का सामना श्रीलंका से था। श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने 20 ओवर में छह विकेट गंवाकर 175 रन बनाए। जवाब में श्रीलंका ने 20वें ओवर में छह विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

जानिए टॉप 4 का पूरा शेड्यूल
एशिया कप की चारों टीमें आपस में कुल 6 मुकाबले खेलेंगी। टॉप 4 की सारी टीम एक दूसरे से एक मैच जरूर खेलेंगी। जो दो टीम सुपर 4 के 6 मुकाबले खत्म होने के बाद टॉप पर होगी। उनके बीच ही 11 सितंबर को फाईनल खेला जाएगा।

एशिया कप में पाकिस्तान को लगातार पांचवीं बार हराने उतरेगा भारत
लीग मैचों में भारत ने पाकिस्तान को एशिया कप में लगातार चौथी बार हराया था। इससे पहले 2016 में एक बार और 2018 एशिया कप में टीम इंडिया ने लगातार 2 मैचों में पड़ोसी मुल्क को मात दी थी। अब 4 सितंबर को एक बार फिर दोनों टीमें आमने-सामने होंगी। अगर ये मैच भी टीम इंडिया जीत जाती है तो ये पाकिस्तान के खिलाफ भारत की एशिया कप में लगातार पांचवीं जीत होगी।

भारतीय फैंस इस मैच का इंतजार बड़ी बेसब्री से कर रहे हैं। वहीं, दूसरी ओर पाकिस्तानी फैंस और प्लेयर्स ग्रुप स्टेज में मिली हार का बदला लेने को उतारू होंगे। इसके अलावा भारत 2 और मैच खेलेगा। 6 सितंबर को टीम इंडिया श्रीलंका के खिलाफ उतरेगी। ये दोनों ही टीमों के बीच एशिया कप का 21वां मुकाबला होगा। अभी तक दोनों ही टीमों ने एक दूसरे के खिलाफ 10-10 मैच जीते हैं। वहीं, 8 सिंतबर को भारत-अफगानिस्तान का मैच होगा।

पाकिस्तान के मुकाबले
पाकिस्तान ने ग्रुप स्टेज में भारत के खिलाफ मिली हार के बावजूद टॉप 4 में अपनी जगह बना ली है। उन्होंने शुक्रवार को हांगकांग को 155 रनों के बड़े अंतर से हराया और टॉप-4 में अपनी जगह पक्की की। 7 सितंबर को पाकिस्तान अपना दूसरा मैच अफगानिस्तान के खिलाफ दुबई में खेलेगा। श्रीलंका और पाकिस्तान का मैच भी दुबई में ही खेला जाना है। ये मुकाबला 9 सितंबर को होगा।

पाकिस्तान
बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, फखर जमान, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहनवाज दहानी, उस्मान कादिर, मोहम्मद हसनैन।

अफगानिस्तान
मोहम्मद नबी (कप्तान), नजीबुल्लाह जादरान, अफसर जजई, अजमतुल्लाह ओमरजई, फरीद अहमद मलिक, फजलहक फारूकी, हशमतुल्ला शाहिदी, हजरतुल्लाह जजई, इब्राहिम जादरान, करीम जनत, मुजीब उर रहमान, नजीबुल्लाह जादरान, नूर उल अहमद, रहमानुल्ला गुरबाज, राशिद खान, समीउल्लाह शिनवारी।

श्रीलंका
दसुन शनाका (कप्तान), दनुष्का गुणथिलका, पथुम निसंका, कुसल मेंडिस, चरित असलंका, भानुका राजपक्षे, आशेन बंडारा, धनंजया डी सिल्वा, वनिन्दु हसरंगा, महेश थीक्षाना, जेफरी वेंडरसे, प्रवीण जयविक्रमा, चमिका करुणारत्ने, दिलशान पथिराना, नुवानीडु फर्नांडो, नुवान तुषारा, दिनेश चांदीमल।

भारत
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत , दीपक हुडा, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, आवेश खान।

 

Exit mobile version