Assembly Election 2022 Date Live: सात चरणों में होंगे चुनाव, 10 फरवरी से शुरू होगा मतदान, 10 मार्च को नतीजे
Assembly Election 2022 Date Live: चुनाव आयोग ने कहा- गाइडलाइंस के तहत कराए जाएंगे चुनाव
UP Assembly Election 2022 Live News Updates in Hindi चुनाव आयोग कर रहा चुनाव तारीखों का एलान; रैली, रोड शो और पदयात्रा पर लगाई रोकइस साल पांच राज्यों में चुनाव होने वाले हैं। चुनाव आयोग ने यह भी साफ कर दिया है कि चुनाव तय समय पर ही होंगे। मतदाता सूची भी जारी हो चुकी है। सभी चुनावी राज्यों में सियासी हलचलें तेज हैं। सबसे ज्यादा चर्चा उत्तर प्रदेश चुनाव की है। 403 विधानसभा सीट वाले इस प्रदेश में सभी राजनीतिक दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। राजनीतिक बयानबाजी से नेता एक-दूसरे पर निशाना साध रहे। चुनावी वादों की भी बौछार होने लगी है। धरना-प्रदर्शन भी खूब होने लगे हैं।
सात चरणों में होंगे चुनाव, 10 फरवरी से शुरू होगा मतदान, 10 मार्च को नतीजे
रैली, रोड शो और पदयात्रा की अनुमति नहीं
डिजिटल, वर्चुअल तरीके से चुनाव प्रचार करें चुनाव पार्टियां। 15 जनवरी तक किसी तरह की रैली, रोड शो और पदयात्रा नहीं होगी।
पढ़िए राजनीति से जुड़े पल-पल के अपडेट्स…
लाइव अपडेट
सात चरणों में होंगे चुनाव, 10 फरवरी से शुरू होगा मतदान, 10 मार्च को नतीजे
पोस्टल बैलेट से मतदान की सुविधा
80 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिक, दिव्यांग व्यक्ति और कोविड-19 पॉजिटिव व्यक्ति पोस्टल बैलेट से मतदान कर सकते हैं: मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा
टीके की दोनों खुराक जरूरी
हर राज्य की विधानसभा सीट का कार्यकाल पांच साल ही रह सकता है। समय पर चुनाव कराना लोकतांत्रिक शासन सुनिश्चित कराने के लिए जरूरी है। चुनाव ड्यूटी में लगे सभी अधिकारी ऐसे होंगे, जो टीके की दोनों खुराक ले चुके हैं। उन्हें एहतियाती अतिरिक्त खुराक भी दी जा सकेगी।
सभी चुनावकर्मियों का टीकाकरण
-सभी चुनावकर्मियों को कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगी होगी। टीकाकरण अभियान तेज किया जा रहा है।
चुनाव के एलान से पहले पंजाब डीजीपी बदले गए
पंजाब में विधानसभा चुनाव से पहले पंजाब के डीजीपी को बदल दिया गया है। वीरेश कुमार भवरा पंजाब के नया डीजीपी नियुक्त किए गए हैं। वे सिद्धार्थ चट्टोपाध्याय की जगह लेंगे।
उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मणिपुर, पंजाब और गोवा में विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ी खबर आ रही है। आज शाम 3:30 बजे चुनाव आयोग की तरफ से विधानसभा चुनाव की तिथियों का एलान होगा।
- इन तीन एप्स पर अहम जानकारियां
- आपराधिक पृष्ठभूमि वाले उम्मीदवारों की जानकारी know your candidate एप पर उपलब्ध होगी।
- Suvidha Candidate एप सक्रिय रहेगा। ये राजनीतिक दलों के लिए है। उन्हें किसी दफ्तर में जाकर रैली वगैरह के लिए इजाजत नहीं मांगनी होगी। वे इस एप के जरिए उपलब्धता देख सकेंगे।
- Cvigil एप का इस्तेमाल आम जनता और मतदाता कर सकेंगे। किसी भी गड़बड़ी की फोटो खींचकर इस एप पर अपलोड की जा सकेगी। 100 मिनट के अंदर चुनाव आयोग की टीम वहां पहुंचकर जरूरी कदम उठाएगी
Assembly Election 2022 Date Live डिप्टी सीएम का बड़ा बयान
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अनबन को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के साथ मेरा संबंध इतने मजबूत है, जिसे दुनिया की कोई ताकत तोड़ नहीं सकती।
Assembly Election 2022 Date Live अखिलेश बोले- मैंने 25 लोगों की सभा की है
समाजवादी पार्टी के अखिलेश यादव ने पंजाब में प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक पर तंज कसा है। उन्होंने कहा, ‘मैं इस बारे में ज्यादा बड़ी बात नहीं करना चाहता, लेकिन मैं किसानों से अपील करना चाहता हूं कि पीएम को कम से कम रैली तक जाने देते। ताकि उन्हें खाली कुर्सियां देखते हुए अच्छा लगता। पीएम को खाली मंच पर बोलने देना चाहिए था।’
आगे अखिलेश ने एक पुराने वाकये के बारे में बताया। कहा, ‘मुझे याद है, एक बार मैं कोडरमा गया था। मेरे पार्टी के नेता लगातार मुझे रोक रहे थे। जब डेढ़ घंटा हो गया तो एक ने मेरे कान में बताया कि लोग कम आए हैं। मैंने कहा उससे क्या होता है? तब केवल 25 लोग थे। मैं उतनी ही भीड़ में भाषण देने गया था।’
Assembly Election 2022 Date Live एके शर्मा ने माना ब्राह्मण हैं नाराज
एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में पूर्व नौकरशाह और भाजपा के एमएलसी एके शर्मा ने माना है कि यूपी में ब्राह्मण वोटर्स भाजपा ने नाराज हैं। रिपोर्टर ने उनसे पूछा, ‘ब्राह्मण वोटर्स हमेशा से भाजपा का वोटबैंक रहा है। आप पूर्वांचल से आते हैं। यहां भी माना जा रहा है कि ब्राह्मण वोटर्स नाराज हैं। क्या कहेंगे आप?’ इस सवाल का जवाब देते हुए शर्मा ने कहा, ‘वो नाराजगी को हम दूर कर रहे हैं और कहीं कोई शंका नहीं रहेगी।’
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा चुनाव लड़ने का एलान किया है। अब उनके सीट को लेकर जोरशोर से चर्चा चल रही है। मथुरा और गोरखुपर के बाद अब चर्चा है कि वह अयोध्या से चुनाव लड़ सकते हैं। इसी के साथ अब यहां मुख्यमंत्री और संगठन दोनों की टीमें सक्रिय भी हो गई हैं। कार्यकर्ताओं के मन की थाह लेने सीएम के सलाहकार संजीव सिंह बैठक कर रहे हैं, तो अयोध्या विधायक के बाद जिलाध्यक्ष व महानगर अध्यक्ष भी लखनऊ जाकर सीएम को न्योता दे चुके हैं। चुनाव कार्यालय की तलाश और वोटर लिस्ट को अपडेट करने में खास लोगों की भूमिका साफ संकेत दे रही है कि योगी गोरखपुर या कहीं अन्य सीट से ज्यादा श्रीराम की जन्मभूमि अयोध्या से चुनाव लड़ने का मन बना चुके हैं।